• img-fluid

     America की सुपरमार्केट में गोलीबारी, Police Officer समेत कम से कम 10 लोगों की मौत

  • March 23, 2021


    वाशिंगटन । अमेरिका (America) में कोलोराडो प्रांत (Colorado province) में एक बंदूकधारी ने एक पुलिसकर्मी (police officer) सहित कम से कम 10 लोगों को मार डाला है। ये (Firing) घटना बॉल्डर इलाके के एक सुपरमार्केट (supermarket) में हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार फायरिंग करने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस अधेड़ उम्र के एक गोरे शख्स को सुपरमार्केट से पकड़कर बाहर ला रही है। उसने शर्ट नहीं पहना था और उसके शरीर पर खून लगे हुए थे। ये घटना जहां हुई है वो कोलोराडो की राजधानी डेनवर से उत्तरपश्चिम में करीब 50 किमी दूर है।



    पुलिस की ओर से ये साफ नहीं किया गया है कि फायरिंग करने वाला शख्स यही था। इतना जरूर बताया गया है कि पकड़ा गया शख्स गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर मरने वालों का आंकड़ा भी नहीं बताया गया है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। बॉल्डर पुलिस के कमांडर केरी यामागुची ने कहा कि पुलिस अभी भी जांच कर रही है। बॉल्डर के किंग शॉपर्स स्टोर में फायरिंग के पीछे मकसद क्या था, इस बारे में भी अभी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

    इस बीच वारदात के कुछ फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें लोग जमीन पर गिरे दिखाई देते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सुपरमार्केट बड़ी संख्या में पहुंच गए थे और उसे घेर लिया था। इसके अलावा एफबीआई और SWAT की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। सुपरमार्केट की छत पर पुलिस के तीन हेलिकॉप्टर भी उतारे गए थे।

    बता दें कि कोलोराडो में पहले भी इस तरह मास शूटिंग की घटनाएं हुई हैं। साल 1999 में दो किशोर उम्र के लड़को ने अपने एक शिक्षक सहित 12 सहपाठियों को मार दिया था और खुद को भी गोली मार ली थी। ऐसे ही साल 2012 में एक सिनेमाहॉल में शख्स ने 12 लोगों को मार दिया था।

    Share:

    Breaking News: ग्‍वालियर में बस-ऑटो की टक्‍कर में 13 की मौत, 4 घायल

    Tue Mar 23 , 2021
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के आनंदपुर ट्रस्ट के सामने बड़ा हादसा (Accident) हो गया। यह हादसा ऑटो और बस के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई,  जबकि 4 अन्‍य लोग घायल हो गए है। मरने वालों में 12 महिलाएं (Females) और ऑटो ड्राइवर (Auto […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved