वाहन निर्माता कंपनी जैगुआर आई-पेस (Electric Jaguar I-Pace) को लेकर लंबे समय से किया जा रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है । जगुआर वाहन निर्माता कंपनी जैगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) 23 मार्च यानि आज भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लांच करने को तैयार है । आपको बता दे कि Jaguar से आई-स्पीड पहली इलेक्ट्रिक कार है। यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पहले I-Pace को 9 मार्च को लॉन्च किया जाना था, लॉन्च में कुछ हफ्तों की देरी हुई और फिर 23 मार्च के लिए शेड्यूल किया गया। एसयूवी के लिए बुकिंग नवंबर 2020 में शुरू हो गई और कीमतों की घोषणा के तुरंत बाद डिलीवरी शुरू कर दी गई।
ढलान वाली छत, रेकड विंडशील्ड, चिकना एलईडी टेल लैंप, 22 इंच के अलॉय व्हील और मस्क्युलर हैच में आई-पेस अपनी एसयूवी-ईश स्टांस उधार देती है। एक्सटीरियर 12 बाहरी रंगों की पसंद की पेशकश करने वाली कंपनी के रूप में अधिक आकर्षक होगा – फ़ूजी व्हाइट, काल्डेरा रेड, सेंटोरिनी ब्लैक, युलॉन्ग व्हाइट, इंडस सिल्वर, फिरेंज़ रेड, सीज़ियम ब्लू, बोरसको ग्रे, एइगर ग्रे, पोर्टोफिनो ब्लू, फ़रलन पर्ल ब्लैक, कलर में भी उपलब्ध है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved