img-fluid

POCO X3 Pro स्‍मार्टफोन क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ ग्‍लोबली लांच, जानें कीमत

March 22, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंनी POCO ने अपने लेटेस्‍ट व नये POCO X3 Pro स्‍मार्टफोन को ग्‍लोबली लांच कर दिया गया है । POCO X3 Pro स्‍मार्टफोन को फिलहाल भारत में लांच नही किया गया है आपको बता दे कि इस स्‍मार्टफोन को भारत में 30 मार्च पेश किया जा सकता है । कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है ।यह स्मार्टफोन Redmi K40 का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे पिछले माह चीन में लॉन्च किया गया था। बात करें फीचर्स की तो POCO X3 Pro में नये Qualcomm Snapdragon 860 Soc चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही फोन कई अन्य कमाल की खूबियों के साथ आता है ।

POCO X3 Pro स्‍मार्टफोन कीमत
POCO X3 Pro स्मार्टफोन की कीमत EUR 249 (करीब 21,500 रुपये) है। यह फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जबकि फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट EUR 299 (करीब 25,800 रुपये) में आएगा। फोन ब्लू, पर्पल और गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा। फोन का बेस वेरिएंट इंट्रोडक्टरी प्राइस पर EUR 199 (करीब 17,200 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। जबकि टॉप मॉडल EUR 249 (करीब 21,500 रुपये) में उपलब्ध रहेगा। फोन की बिक्री 24 मार्च से शुरू होगी।

POCO X3 Pro स्‍मार्टफोन खास फीचर्स



बात करें फीचर्स की तो POCO X3 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दी गई है। रिफ्रेश्ड रेट 120Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन का पीक ब्राइटनेस 450nits होगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 860 SoC का सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI कस्टम स्किन पर काम करेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरे का सपोर्ट मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP के साथ आएगा। इसके अलावा 8MP सेकेंड्री लेंस और 2MP के दो लेंस दिये गये हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है। फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट मिलेगा।

Share:

एशिया और विश्व की बड़ी सौर परियोजनाएँ हैं MP में: Hardeep Singh Dung

Mon Mar 22 , 2021
भोपाल। अब सभी यह जानते हैं और मानते भी हैं कि परंपरागत विद्युत उत्पादन पर्यावरण के लिये नुकसानदायक होने के साथ जिन जीवाश्म ईंधन भण्डारों को बनने में लाखों साल लग जाते हैं, निरंतर दोहन से उनके भी समाप्त होने का खतरा उत्पन्न होता जा रहा है। ऐसे में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा बेहतर विकल्प […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved