img-fluid

किसानों से मिलने बाइक पर बैठकर खेतों तक पहुँचे मंत्री Tulsi Silawat

March 22, 2021
भोपाल। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ( Tulsi Silawat) ने को सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों का भ्रमण किया। विगत दिनों हुई वर्षा, ओलावृष्टि और आँधी से गेहूँ और चना फसल को हुए नुकसान को देखा। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया हुए कहा कि फसलों का पूरा सर्वे कराया जायेगा, जितना भी नुकसान हुआ है, उसकी राहत दिलवाई जायेगी।
 
मंत्री सिलावट ( Tulsi Silawat) ने अपना भ्रमण ग्राम पिवड़ाय से शुरू किया। उन्होंने यहाँ के किसानों से मुलाक़ात की। किसानों ने बताया कि हाल की ओलावृष्टि से गेहूँ की फ़सल को नुक़सान हुआ है। मंत्री सिलावट ने ग्राम कम्पेल, उण्डेल, सेमलिया रायमल का भ्रमण भी किया। सेमलिया रायमल गाँव में किसानों की कटी हुई लहसुन की फ़सल को हुई क्षति को भी देखा। सिलावट इसके पश्चात ग्राम सिवनी और डबल चौकी, नागपुर गाँव पहुँचे। एसडीएम ने बताया कि खुड़ेल तहसील के अन्तर्गत ग्राम पिवड़ाय, कम्पेल, पेडमी, तेल्याखेड़ी, भिंगारिया, सेमल्यारायमल, उण्डेल, खराडिया तथा खण्डेल में फसलों की नुकसानी प्रथम दृष्टया आंकलित की गई है।




किसानों से मिलने बाइक पर बैठकर खेतों तक पहुँचे
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ( Tulsi Silawat) ने ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों को देखने के लिए मोटर साइकिल की भी सवारी की। मंत्री सिलावट ग्राम पिवड़ाय में अपना क़ाफ़िला छोड़कर मोटर साइकिल पर बैठे। उन्होंने सकरी गलियों से होते हुए किसानों से मुलाकात की और उसकी समस्याओं को सुना।

Share:

Rajasthan : लुका-छिपी खेलने के दौरान 5 मासूम ड्रम में फंसे, दम घुटने से हुई मौत, CM ने जताया दुख

Mon Mar 22 , 2021
बीकानेर । राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में बेहद दर्दनाक घटना हुई है, जब लुका-छिपी खेलने के दौरान 5 बच्चों की एक ड्रम में फंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा कि बच्चे जिस ड्रम में छिपे थे वह ढक्कनबंद था और अनाज के भंडारण में इस्तेमाल होता था। जैसे ही बच्चे इसमें छिपे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved