img-fluid

Horoscope : आज अपनी राशि के अनुसार करें ये चीजें दान, चमकेगी किस्मत और मिलेंगे यह लाभ

March 22, 2021

नई दिल्ली । आज सोमवार (Monday) को भगवान भोलेनाथ की पूजा करें. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद मंदिर जाएं. ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र के अनुसार, सोमवार (Monday) को शिवलिंग पर तीन बेलपत्र और कनेर का एक फूल चढ़ाएं. इससे भगवान शिव के साथ धन की देवी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलेगा. राशिफल (Daily Horoscope 22 March 2021) में जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा.

मेष- अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. खासकर मुंह और आंख पर. इसके अलावा अपने परिवार के लोगों से न उलझें. किसी के साथ लेन-देन या निवेश न करें. आपका बिजनेस, भाग्‍य और प्रेम अद्भुत चल रहा है. काली चीज का दान करें. सूर्य देव को जल दें.

वृष- ऊर्जा सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों बनी रहेगी. हालांकि नकारात्‍मकता का बोलबाला रहेगा. स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक नहीं रहेगा. किसी की सलाह से काम करें. प्रेम की स्थिति अच्‍छी कही जा सकती है. बिजनेस के दृष्टिकोण से भी सब सही चल रहा है. पीली चीज दान करें.


मिथुन- कोई अनजान डर सताएगा. बाहरी लोगों से परेशानी मिल सकती है. स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा. फिर भी सिरदर्द या आंखों की परेशानी हो सकती है. प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है. बिजनेस ठीक चलेगा. मां काली की पूजा करते रहें.

कर्क- आंख, नाक और गले पर ध्‍यान दें. परेशानी हो सकती है. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम और बिजनेस भी ठीक रहेंगे. भगवान बजरंग बली की उपासना करते रहें.

सिंह- सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है. बिजनेस में कोई परेशानी आ सकती है. राजनीतिक क्षेत्र में भी नुकसान होने की आशंका है. स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम और बिजनेस के लिए ये समय कुछ खट्टा-मीठा कहा जा सकता है. काली चीज का दान करें.

कन्‍या- पूजा-पाठ में मन लगेगा. अति करने से बचें क्योंकि आपका मन खूब लगेगा या फिर बिल्‍कुल भी नहीं लगेगा. कोई भी ऐसा काम न करें जिससे आपकी छवि पर उंगली उठे. स्‍वास्‍थ्‍य ठीकठाक, प्रेम बदलते हुए दौर में और बिजनेस मध्यम है. शनि देव की पूजा करते रहें.

तुला- रिस्‍क लेने का समय है. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम और बिजनेस करीब-करीब ठीक रहेगा. शनि देव की आराधना करते रहें. पीली चीज का दान करें.

वृश्चिक- जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. पेट संबंधी बीमारी से आप भी परेशान हो सकते हैं. कोई भी नई शुरुआत न करें. पेट की बीमारी के अलावा आपको और कोई बीमारी नहीं होगी. बिजनेस और प्रेम मध्‍यम है. काली चीज का दान करें.

धनु- दुश्मनों की हार होगी. लेकिन आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है. रुकावट के बावजूद रुका हुआ काम चल निकलेगा. प्रेम अच्‍छा और बिजनेस ठीक रहेगा. बजरंग बाण का पाठ करें.

मकर- बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें. मन में चिड़चिड़ापन बना रहेगा. प्रेम में अनबन दिख रही है. बिजनेस में कोई रिस्‍क न लें. मां काली की अराधना करते रहें.

कुंभ- सीने से जुड़ी किसी बीमारी के होने की आशंका है. मां के स्‍वाथ्‍य पर ध्‍यान दें. घर में थोड़ा नकारात्‍मक उर्जा का संचार रहेगा. प्रेम की स्थिति ठीक है. मां काली की शरण में बने रहें.

मीन- अपने कार्यक्षेत्र में गलत लोगों की मदद न लें. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है. कान में कोई परेशानी हो सकती है. प्रेम मध्‍यम है. बिजनेस में फायदा हो सकता है. भगवान शिव के जलाभिषेक से लाभ होगा.

Share:

दूध मे मिलकर ये पीजिए और रहिए जवान

Mon Mar 22 , 2021
दुनिया में कौन ऐसा शख्स होगा जो कि हमेशा जवान नहीं बने रहना चाहता हो, लेकिन जवान रहने की चाहत रखना ही काफी नहीं है इसके लिए आपको काफी कुछ करना भी होता है जिससे बढ़ती उम्र का असर शरीर पर दिखता नहीं है। तो चलिए आज हम आपको बतातें कि घरेलू नुक्‍शे जो आपको […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved