• img-fluid

    विद्रोहियों को खत्‍म करने सीरिया सरकार ने Hospital पर कर दिया हमला, 6 मरीजों की मौत

    March 22, 2021

    बेरूत। सीरिया सरकार(Syrian Government) ने विद्रोहियों के कब्जे (Rebel occupation) वाले अतारेब कस्बे (Atareb town) में एक अस्पताल पर गोलेबारी(Hospital bombing) की जिसमें एक बच्चे समेत कम से कम छह मरीजों की मौत (6 patients died) हो गई। इस हमले में कई स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए। हमले के बाद अस्पताल को बंद करना पड़ा। बचावकर्मियों और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने यह जानकारी दी।



    ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संगठन (UK-based Syrian Human Rights Monitoring Organization) ने बताया कि पश्चिमी अलेप्पो के अतारेब में अस्पताल के एंट्रेस और परिसर में गोलेबारी की गई। सीरियन सीविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने बताया कि मारे गए कम से कम छह लोगों में एक बच्चा और एक महिला शामिल है।

    5 हेल्थवर्कर्स समेत 17 घायल
    ‘सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसाइटी’ ने बताया कि हमले में पांच चिकित्सा कर्मियों समेत 17 लोग घायल हुए हैं। यह अस्पताल अंडरग्राउंड बना हुआ है। यह विद्रोहियों की तरफ से इस्तेमाल की जाने वाली तरकीब है ताकि संघर्षशील इलाके में इसे टारगेट बनने से बचाया जा सके।

    ऑर्थोपेडिक क्लीनिक का हुआ नुकसान
    सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसायटी ने बताया कि रविवार सुबह तीन गोलाबारी हुई जिससे अस्पताल का काफी नुकसान हुआ। ऑर्थोपेडिक क्लीनिक और अस्पताल की छत तहस नहस हो गई। अस्पताल को खाली करा लिया गया है।

    Share:

    शोपियां में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, तीन Terrorists  मारे गए

    Mon Mar 22 , 2021
    जम्‍मू । जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया (Security forces encounter) है। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (Terrorist Lashkar-e-Taiba) से जुड़े हुए थे। वहीं फिलहाल दो और आतंकियों के घिरे होने की आशंका है।जिनके साथ सुरक्षाबलों की लगातार मुठभेड़ चल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved