बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के हिम्मतासर गांव (Himmatasar Village) में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसे में लुका छीपी खेल खेलते पांच बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में चार सगे भाई-बहन हैं। सभी की उम्र 8 साल से कम है। बच्चे छिपने के लिए घर में रखी अनाज की कोठरी (टंकी) में बंद हो गए। इसके बाद कोठरी का ढक्कन अचानक बंद हो गया। जिससे उनका दम घुटने से सभी की मौत हो गई। 4 बच्चों की मां ने जब दोपहर में आकर बच्चों को संभाला तो अनाज की कोठरी में अपने चार बच्चों सहित पांच बच्चों की लाश देखकर बेसुध हो गई।
थानाधिकारी जगदीश कुमार (Police Officer Jagdish Kumar) ने बताया कि घटना के वक्त किसान भीयाराम का परिवार खेत पर गया था। इसी दौरान पांच बच्चे घर पर थे। इसमें चार भीयाराम के बेटे-बेटियां थे जबकि एक उनकी भांजी थी। भीयाराम का बेटा चार वर्षीय सेवाराम के अलावा तीन बेटियां सात वर्षीय रविना, सात वर्षीय राधा और आठ वर्षीय टींकू उर्फ पूनम के साथ ही भीयाराम की भांजी माली पुत्री मघाराम घर पर खेल रहे थे। इस दौरान सभी बच्चे लोहे की चादर से बनी अनाज की कोठरी (Kothari) में घुस गए। बच्चों के कोठरी के अंदर घुसने के बाद उसका ढक्कन नीचे आ गया और स्वत: ही बंद हो गया। टंकी की गहराई 5 फीट और चौड़ाई करीब 3 फीट रही है। बच्चों ने इसे खोलने का प्रयास भी किया होगा, लेकिन अंदर से वो खुल नहीं सकता था और आवाज सुनने वाला घर में कोई नहीं था।(हि.स.)
बीजापुर/रायपुर। Chhattisgarh-माओवादियों ने एक आरक्षक की बेरहमी से हत्या (Maoists brutally murdered an constable) कर दी।अपहरण के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरक्षक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। शहीद जवान का नाम सन्नू पुनेम बताया जा रहा है। एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के […]