मुंबई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) टीम इंडिया के फैन हो गए हैं। वॉन ने टेस्ट (Test) के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया (India) की तारीफ की है। कोहली (Kohli) के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने शनिवार को खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रनों से शिकस्त दे दी। टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। इससे पहले टीम इंडिया टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।
टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद वॉन ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। बेहतर टीम जीती है… जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को इस टीम में शामिल कर दीजिए तो भारतीय परिस्थिति में ये टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार वॉन ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज शानदार रही।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T-20 World Coup) इस साल नवंबर में होना है। टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। वह लगातार 6 टी20 सीरीज जीत चुकी है। इंग्लैंड से पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। लगातार जीत के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारी मानी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved