img-fluid

नहीं संभले तो हर दिन मिलेंगे 1 लाख संक्रमित

March 21, 2021

 


कोविड टॉस्क फोर्स की चेतावनी
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के चलते कोविड टॉस्क फोर्स (Kovid Task Force) ने चेतावनी जारी की है कि अगले 6-7 दिन में हालात नहीं संभले तो देश में प्रतिदिन 1 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिलेंगे। साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ जाएगा।
इसी बीच केंद्र सरकार (Central Government)  ने अपनी प्रारंभिक रिसर्च के बाद कहा है कि भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के पीछे की वजह हाल के महीनों में की गई शादियां (Weddings) हो सकती हैं। सरकार ने शुरुआती आकलन के आधार पर कहा कि जब देश में कोरोना के मामले कम हो गए थे तो उन दिनों लोगों को उतना सर्तक और सावधान नहीं पाया गया था। कोरोना का सुपरस्प्रेडर होना देश में लॉकडाउन (Lockdown) में राहत मिलने के बाद हुई शादियां भी हो सकती है।


कोरोना के सुपरस्प्रेडर (Superspreader) होने की वजह लोगों की कम सावधानी बरतने और लापरवाही हो सकती है। कोरोना के कम आंकड़े होता देख लोगों ने इसे उतनी गंभीरता से नहीं लिया, जितना लॉकडाउन के दौरान लिया था। हमें समझना चाहिए कि अभी भी आबादी का एक बड़ा वर्ग कमजोर है, खासकर गांवों में। हम इस स्तर पर कोरोना से खुद के बचाव के उपायों को म नहीं कर सकते हैं। हमें कोशिश करनी है कि शादी, फंक्शन जैसे सामूहिक समारोह को ना करें और ना ही इसमें शामिल हों, यह एक सुपरस्प्रेडिंग इवेंट बन सकता है।


115 दिन में 44 हजार संक्रमित, 196 मौत
देश में लगातार चौथे दिन 40 हजार से ज्यादा केस मिले। पिछले 24 घंटे में 43815 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो 115 दिनों में सबसे बड़ी संख्या है। 196 लोगों की मौत भी हुई।
महाराष्ट्र में 27 हजार तो मप्र में 1308 नए केस
महाराष्ट्र में कल 27126 मरीज मिले हैं, जो पूरे देश के लगभग 60 फीसदी हैं। वहीं 92 लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 1308 नए केस मिले हैं।

 

Share:

T20 cricket में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने David Malan

Sun Mar 21 , 2021
नई दिल्ली। इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान (David Malan ) टी-20 क्रिकेट (T20 cricket) में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि भारत के खिलाफ पांचवें टी-20 श्रृंखला में हासिल की। मलान भारत के खिलाफ जैसे ही 65 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे, वह सबसे छोटे फॉर्मेट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved