थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने दी शिकस्त
बर्मिंघम। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (India’s star female badminton player PV Sindhu) ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open Badminton Championships) से बाहर हो गई हैं। शनिवार शाम खेले गए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने शिकस्त दी। चोचुवोंग ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को सीधे सेटों में 22-17,21-09 से शिकस्त दी।
इससे पहले सिंधु ने शुक्रवार (स्थानीय समय) रात खेले गए पर रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची पर रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सिंधु ने 76 मिनट तक चले मैच में अकाने को 16-21, 21-16, 21-19 से हराया था।
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 19 वर्षीय लक्ष्य को नीदरलैंड्स के मार्क कालजौव ने 55 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-17 से हराया।
इसके अलावा, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड की सेलेना पाईक और चेरिल सीनन से सीधे गेम में हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में सेलेना और चेरिल की जोड़ी ने 24-22, 21-12 से शिकस्त दी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved