• img-fluid

    OnePlus 9R स्‍मार्टफोन भारत में इस दिन होगा पेश, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

  • March 21, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ने अपने लेटेस्‍ट व आकर्षक्‍ OnePlus 9R स्मार्टफोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में 23 मार्च को पेश हो सकता है । यह OnePlus 9 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। रिपोर्ट के मुताबिक Oneplus 9R 5G की लॉन्चिंग के साथ कंपनी कम कीमत में यूजर्स को फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसा फील उपलब्ध कराएगी। इस फोन को Oneplus 9 सीरीज के स्मार्टफोन OnePlus 9, OnePlus 9R के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह OnePlus 9 सीरीज का तीसरा समार्टफोन है, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन स्मार्टफोन से जुड़ी कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है।

    संभावित कीमत
     बात करें कीमत तो संभावना है कि OnePlus 9 स्मार्टफोन को 800 डॉलर यानी करीब 58,000 रुपये में पेश किया जा सकता है।


    OnePlus 9R 5G स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
    OnePlus के सीईओ Pete Lau ने OnePlus 9R 5G की लॉन्चिंग का खुलासा किया है।OnePlus की तरफ से सोशल मीडिया पर OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के कई सारे टीजर को जारी किया गया है। हालांकि यह पहला मौका है, जब कंपनी ने OnePlus 9R 5G की लॉन्चिंग का खुलासा किया है। कंपनी का दावा है कि OnePlus 9R 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord स्मार्टफोन सीरीज से ज्यादा पावरफुल होगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 9R में Qualcomm Snapdragon 888 SoC का सपोर्ट दिया जा सकता है। OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन इसी चिपसेट के साथ पेश किया गया है। OnePlus 9R 5G में शानदार गेमिंग कंट्रोल जैसे स्मूथ स्कॉलिंग, सुपीरियर व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। एक अन्य लीक रिपोर्ट में OnePlus 9R 5G में फ्लैगशपिर Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    कैमरा और बैटरी फीचर्स
    बात करें कैमरा फीचर्स की तो OnePlus 9R 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। साथ ही पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। टिप्सटर Max Jambor के खुसाले के मुताबिक OnePlus 9R 5G स्मार्टफोन में OnePlus को 600 डॉलर (करीब 43,500 रुपये) में पेश किया जा सकता है।

    Share:

    भारतीय Vaccine को सशर्त मंजूरी देने वाला Nepal बना दुनिया का तीसरा देश

    Sun Mar 21 , 2021
    काठमांडू। भारत(India) के स्वदेशी टीके कोवैक्‍सीन के इस्तेमाल के लिए नेपाल की राष्ट्रीय दवा नियामक प्राधिकरण(National Drug Regulatory Authority of Nepal) ने आपात इस्तेमाल की सशर्त मंजूरी (conditional approval) दे दी है। इसके साथ ही नेपाल(Nepal) दुनिया का तीसरा ऐसा देश बन गया है जिसने भारत बायोटेक(Bharat Biotech) के इस टीके(Vaccine) को अपनी मंजूरी दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved