• img-fluid

    विज्ञापन में सबसे ज्यादा दिखाई देने वाले सेलिब्रिटी बनें अक्षर कुमार

  • March 20, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिटनेस के सभी कायल हैं. अपनी संयमित दिनचर्या के चलते अक्षय पार्टी वगैरह में कम ही दिखाई देते हैं. अपनी फिटनेस की वजह से ही वो एक साल में 15-15 फिल्मों में काम कर लेते हैं. जबकि अन्य अभिनेता बमुश्किल 9-10 फिल्मों में ही काम कर पाते हैं. अक्षय इतनी फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों की शूटिंग भी करते हैं. विज्ञापनों की शूटिंग को लेकर आज के दौर में बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटर्स के बीच होड़ लगी रहती है. एक दौर था जब क्रिकेटर्स विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज्यादा विज्ञापनों में दिखाई देते थे, लेकिन अक्की ने अब उनसे ये खिताब छीन लिया है.


    TAM AdEx Celebrity Endorsement Report 2020 की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ते हुए विज्ञापन में सबसे ज्यादा दिखाई देने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं. अक्षय कुमार कोरोना वायरस महामारी के दौरान 2020 में सबसे ज्यादा विज्ञापनों में नजर आए. इस रिपोर्ट में सेलेब्रिटी के विज्ञापनों में दिखाई देने के आधार पर रैंकिंग दी गई है.

    इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 17 पॉइंट की रैंकिंग के साथ पहले पायदान पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) है. अक्षय कुमार के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. उनकी रैंकिंग 14 है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हैं, उनकी रैंकिंग 10 है. करीना कपूर के साथ 10 रैंकिंग रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और कियरा आडवणी (Kiara Advani) की भी है.

    विज्ञापनों में सबसे ज्यादा दिखाई देने वाले सेलेब्रिटीज की इस लिस्ट में 9 रैंकिंग के साथ आलिया भट्ट सातवें पायदान पर है. इसके साथ ही आठवें पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) है. उनकी रैंकिंग 8 है. बता दें कि धोनी जब टीम इंडिया के कप्तान थे, तो उनके पास इतने विज्ञापन थे कि अपनी प्रैक्टिस के लिए भी समय नहीं निकाल पाते थे. लेकिन अब वो इस लिस्ट में 8वें पायदान में आ गए हैं.

    विज्ञापनों में दिखाई देने वाले सेलेब्रिटी कपल्स में पहले पायदान पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. दोनों की रैंकिंग 53 है. कपल्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं, जिनकी रैंकिंग 43 है. तीसरे नंबर पर 39 पॉइंट के साथ दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) है. इसके साथ ही 33 पॉइंट के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) चौथे नंबर हैं. पांचवें नंबर पर 36 पॉइंट के साथ जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैं.

    Share:

    दरियादिली: गिरकर घायल हुआ पुलिसकर्मी, तो Jyotiraditya Scindia ने अपने रूमाल से साफ किया खून

    Sat Mar 20 , 2021
    भोपाल । राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) शनिवार सुबह भोपाल पहुंचे। वे अपने काफिले के साथ जा रहे थे इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। सिंधिया ने अपना काफिला रोककर उसकी मदद की। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार सुबह भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved