रियाद। आगामी 12 अप्रैल से शुरू होने जा रहे रमजान के महीने में कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने को लेकर सऊदी अरब के सबसे बड़े मुफ्ती ने बड़ी घोषणा की है। मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज अल-अशेख ने कहा कि रमजान के दौरान कोरोना वैक्सीन लगवाने से रोजा टूट नहीं जाएगा। मुफ्ती के इस ऐलान से उन करोड़ों मुस्लिमों को बड़ी राहत मिली है जो रमजान के दौरान रोजा रखते हैं और वैक्सीन लगवाने को लेकर उनके मन में संदेह चल रहा था।
मुफ्ती शेख अब्दुल ने कहा, ‘कोरोना वायरस वैक्सीन से रोजा रखने वाले व्यक्ति का रोजा नहीं टूटेगा क्योंकि यह खाना या ड्रिंक नहीं माना जाता है। वैक्सीन को शरीर के अंदर लगाया जाता है, इसलिए इससे रोजा नहीं टूटेगा।’ इस साल रमजान का महीना 12 या 13 अप्रैल से चांद देखने के आधार पर शुरू हो सकता है। इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने का दौर जारी है।
‘रोजा रखने पर कोरोना वायरस वैक्सीन का प्रभाव और ज्यादा’
सऊदी अरब में अकेले अब तक 26 लाख कोरोना वायरस वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। इस बीच डॉक्टरों ने भी कहा है कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान कोरोना वायरस वैक्सीन को लगवाया जा सकता है। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि इंसान जब व्रत रखता है तो कोरोना वायरस वैक्सीन का प्रभाव और ज्यादा रहता है।
सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती शेख डॉक्टर अहमद बिन अब्दुल अजीज ने पिछले सप्ताह एक फतवा जारी किया था। उन्होंने इसमें कहा कि कोरोना वैक्सीन रोजे को नहीं तोड़ेंगी। रोजे के दौरान किसी व्यक्ति के मुंह या नाक के रास्ते खाने, पानी पीने या दवा लेने पर प्रतिबंध है। डॉक्टरों का कहना है कि जब इंसान व्रत रखता है तो उसके इम्युन सिस्टम का रिस्पांस दोगुना होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved