वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (American President Joe Biden) विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक्त तीन बार लड़खड़ा(Stumbling three times while climbing stairs) गए। इस दौरान वह 3 बार गिरे(Fell 3 times) भी। गनीमत रही कि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई(Not hurt)। इस घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें एयर फोर्स वन(air Force One) में चढ़ते वक्त बाइडन का पैर सीढ़ियों पर फिसल (Biden’s foot slipped on the stairs) गया। व्हाइट हाउस (White House) की प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन ( (American President Joe Biden)) पूरी तरह से ठीक हैं। इस हादसे में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है।
Donald Trump holding a glass of water and walking slowly down a ramp was evidence that he wasn’t well. Interesting to see how same media will cover Joe Biden’s fall here. pic.twitter.com/XEa4r4OpeC
— Clay Travis (@ClayTravis) March 19, 2021
बाइडन के सीढ़ियों से फिसलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें विमान में तेजी से चढ़ते वक्त बाइडन सीढ़ियों पर फिसल गए। वीडियो में दिख रहा है कि वह उठकर आगे बढ़ते हैं तो एक बार फिर से गिर जाते हैं। ऐसा उनके साथ तीन बार हुआ। लेकिन फिर भी वह खुद को संभालकर विमान में चले जाते हैं। वीडियो फुटेज में राष्ट्रपति बाइडन उठने के बाद अपना घुटना रगड़ते भी दिख रहे हैं। हालांकि, इस दौरान वह ऐसा कोई रिएक्शन नहीं दिखाते, जिससे लगे कि उनकी चोट गंभीर है।
बाइडन अटलांटा दौरे पर जा रहे थे जहां उन्हें एशियाई-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से मुलाकात करनी थी। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने वॉशिंगटन के करीब स्थित जॉइंट बेस एंड्रयू में तेज हवा को इस हादसे के पीछे वजह बताया। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि हादसे के बाद बाइडन की मेडिकल जांच की गई या नहीं। मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना आम है और किसी के साथ भी हो सकती है। लेकिन बाइडन उम्र के जिस पड़ाव पर हैं, यह उनके लिए नुकसानदेह हो सकती है।
मोदी से नेहरू तक भी फिसल चुके हैं
गौरतलब है कि 2019 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा बैराज की सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिसल गए थे। घटना में मोदी को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी थी। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी गंगा नदी बैराज की सीढि़यों पर चढ़ते समय फिसल गए। इसके बाद एसपीजी के जवानों ने उन्हें उठाया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के साथ भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। संसद में प्रवेश के दौरान उनके साथ फिसलने की घटना हुई थी। हालांकि, उन्हें भी गंभीर चोट नहीं आई थी। एक अन्य घटना दिल्ली की है। एक बार दिल्ली में हो रहे कवि सम्मेलन में पंडित नेहरू पहुंचे तो सीढ़ियां चढ़ते हुए उनके पैर लड़खड़ा गए। कवि रामधारी सिंह दिनकर ने उन्हें संभाला। नेहरू ने उन्हें धन्यवाद कहा तो इस पर दिनकर ने कहा कि जब जब सत्ता लड़खड़ाती है तो साहित्य ही उसे संभालता है। ध्यान रहे कि नेहरू से दिनकर की काफी घनिष्ठता थी। नेहरू उन्हें राजनीति में लेकर आए। 1952 में दिनकर को राज्यसभा सांसद मनोनीत किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved