img-fluid

आज के दिन करें ये उपाय, शनिदेव करेंगें कल्‍याण, होगा सब शुभ

March 20, 2021

आज का दिन शनिवार (Saturday) है जो एक पावन दिन है । धार्मिक मान्‍यता के अनुसार शनिवार (Saturday) का दिन शनिदेव (Shani Dev) को समर्पित होता है। । शास्त्रों में शनिदेव (Shani Dev) को न्याय का देवता कहा गया है। नाराज होने से राजा को रंक बना देते हैं तो खुश होने पर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। शनिदेव (Shani Dev) को खुश करना आसान नहीं हैं। लेकिन सच्ची निष्ठा और पवित्र ह्रदय से किए गए काम से शनिदेव प्रसन्न होते हैं । शनिदेव की नियमानुसार पूजा और व्रत करने से शनिदेव की कृपा होती है और सारे दुख खत्म हो जाते हैं । वहीं अगर शनिदेव (Shani Dev) नाराज हो जाते हैं तो मनुष्य पर कई तरह के संकट आते हैं। आज इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें जा रहें हैं ऐसे उपाय जो शनिदेव (Shani Dev) की कृपा दृष्टि पाने में मददगार हो सकतें हैं ।

शनिवार (Saturday) के दिन भिखारियों को काले उड़द का दान करे। जल में काले उड़द को प्रवाहित करेंशनिवार (Shaniwar) को सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है ।

शनिदेव (Shani Dev) की कृपा पाने के लिए अपने माता-पिता का सम्मान और उनकी सेवा करें। यदि आप अपने माता-पिता से दूर रहते हैं तो उन्हें फोन से या फिर मन ही मन प्रतिदिन प्रणाम करें।


शनि से जुड़े दोष दूर करने या फिर उनकी कृपा पाने के लिए शिव की उपासना एक सिद्ध उपाय है। नियमपूर्वक शिव सहस्त्रनाम या शिव के पंचाक्षरी मंत्र का पाठ करने से शनि के प्रकोप का भय दूर हो जाता है। इस उपाय से शनि द्वारा मिलने वाला नकारात्मक परिणाम समाप्त हो जाता है।

हनुमान जी (Hanuman ji) की पूजा करने से सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। आप पर कभी भी शनि की बुरी नजर नहीं पड़ेगी। इस दिन हनुमान जी (Hanuman ji) को अपनी क्षमता के अनुसार कुछ मीठा प्रसाद चढ़ाएं। सुंदरकांड (Sundarkand) का पाठ करने से भी विशेष लाभ मिलता है।

इन बातों का जरूर रखें ध्‍यान
जब भी आप शनिदेव की पूजा करें तो ध्यान रहे कि आप शनि की मूर्ति के समक्ष न हो।

जिस मंदिर में शनि शिला के रूप में स्थापित हों उसी मंदिर में उनकी पूजा करनी चाहिए।

शमी के या पीपल के वृक्ष की आराधना प्रतीक रूप में करनी चाहिए।

शनि देव की पूजा करते समय उनके सामने दीपक जलाएं। तेल चढ़ाकर उसे बर्बाद न करें।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर ले ।

Share:

इन्दौर में प्रत्येक रविवार को रहेगा लॉकडाउन

Sat Mar 20 , 2021
इंदौर। राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु इंदौर शहर में रविवार को लॉकडाउन रखने के निर्देश जारी किये गये हैं। राज्य शासन के निेर्देशानुसार इन्दौर शहर नगर निगम सीमा क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved