img-fluid

अटलांटा में हुई फायरिंग पर Biden ने जताया अफसोस, परिजनों के प्रति दिखाई संवेदना

March 20, 2021

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस(Vice President Kamala Harris) ने देश में एशियाई विरोधी हिंसा (Anti-asian violence) की निंदा (Condemnation) की, अटलांटा (Atlanta) में इस सप्ताह हुई गोलीबारी पर चुप्पी और जटिलता के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया, जिसमें छह एशियाई महिलाओं सहित आठ लोग मारे (Eight people including six Asian women were killed) गए थे।

दरअसल शुक्रवार को एशियाई-अमेरिकी समुदाय (Asian-American Community) के नेताओं से मिलने के बाद अटलांटा में एमोरी विश्वविद्यालय (Emory University) से बोलते हुए, बाइडन ने स्वीकार किया कि पिछले साल से एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ नफरत बेहद बढ़ गई।


बाइडन (Biden) ने कहा कि बहुत से एशियाई-अमेरिकी सड़कों पर चलने में डरते हैं, चिंता कर रहे हैं, हर सुबह जागते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता करते हैं। उन पर हमला किया गया, उन्हें दोषी ठहराया गया, प्रताड़ित किया गया, परेशान किया गया। उनके साथ मौखिक रूप से हमला किया गया, शारीरिक रूप से हमला किया गया, मार डाला गया।

राष्ट्रपति ने अटलांटा में हुई फायरिंग को लेकर अफसोस जताया। पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि देश कोरोना वायरस महामारी के कारण एशियाई-अमेरिकियों के बारे में नाराजगी को समझने में लोगों के गुस्से को कम करने में विफल रहा।

इसी हफ्ते अमेरिका में अटलांटा के तीन स्पा सेंटरों में अंधाधुंध फायरिंग में छह एशियाई मूल की महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 21 साल के एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि हत्या की यह घटना देशभर में एशियाई समुदाय के प्रति बढ़े नस्ली हिंसा के बाद हुई है। राष्ट्रपति के अटलांटा के इस दौरे का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था।

Share:

आ रहा है Jio और Google का सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स

Sat Mar 20 , 2021
नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) का सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन आने वाला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) इस फ़ोन को अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इस सस्ते 5G फ़ोन के जरिए जियो 300 मिलियन से अधिक फीचर फ़ोन यूजर्स को लुभाना चाहती है। जियो (Jio) ये फ़ोन गूगल (Google) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved