• img-fluid

    जिस वैक्सीन पर पूरी दुनिया में उठ रहे हैं सवाल, ब्रिटिश PM जॉनसन ने लगवाया वही टीका

  • March 20, 2021

    लंदन। जिस कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर पूरी दुनिया में सवाल उठ रहे हैं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने वही टीका लगवाकर लोगों का भ्रम दूर करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री जॉनसन को शनिवार को ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका (Oxford/AstraZeneca) वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।

    उन्होंने खुद ट्वीट (Tweet) करके इसकी जानकारी दी है। कई यूरोपीय देशों ने खून का थक्का जमने की आशंका के चलते ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया में सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद अब वैक्सीन (Vaccine) को पूरी तरह सुरक्षित करार दिया गया है।


    Blood Clots का कोई सबूत नहीं : वैक्सीन पर उठे सवालों के बाद यूरोपीय और ब्रिटिश ड्रग कंट्रोलर संस्थाओं ने सभी उपलब्ध आकंड़ों का गहन वैज्ञानिक विश्लेषण किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि एस्ट्राजेनेका टीका लेने से खून का थक्का (Blood Clots) जमने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। इसके बावजूद लोगों में वैक्सीन को लेकर खौफ और चिंता बरकरार है, लोगों की इसी चिंता को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन का हिस्सा बनने की अपील भी की है।

    Tweet करके लोगों से की अपील : पीएम जॉनसन ने ट्वीट करके कहा, ‘मैंने अभी-अभी ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक ली है। अविश्वसनीय वैज्ञानिकों, एनएचएस कर्मचारियों और वॉलंटियर्स सहित उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने ऐसा करने में मदद की। जिस लाइफ को हम मिस करते हैं उसे अपने जीवन में वापस पाने के लिए वैक्सीन लेना ही सबसे अच्छी चीज है। चलिए टीका लगवाया जाए’।

    MHRA ने दी ये सलाह : यह टीका ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किया गया और इसका उत्पादन एस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मिलकर कर रहे हैं। ब्रिटेन की स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी MHRA ने सलाह दी है कि यह टीका लेने के बाद जिन लोगों को लगातार चार दिन तक सिर में दर्द की शिकायत हो उन्हें डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन टीके को लेकर व्याप्त संशय को दूर करने के लिए ही वैक्सीनेशन करवाया है।

    Share:

    विजय नगर और गुमाश्ता नगर में बढ़ा संक्रमण

    Sat Mar 20 , 2021
    नंदानगर, राजेंद्र नगर भी हुए प्रभावित इंदौर। शहर में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों (Corona infected) का आंकड़ा 300 से अधिक का आया है। कई नए क्षेत्र भी प्रभावित हो रहे है। मास्क (mask) न लगाने की लापरवाही और सोशल डिस्टेंसिंग ( social distancing)  नहीं रखने का असर छोटे-छोटी कालोनियों तक पहुंच गया है। शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved