इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 1960, नए 309
इंदौर। आज की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 309 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3432 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3350 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2930 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 63510 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 80 है। आज दिनांक तक कुल 944 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 1960 हो गई है।
214 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 60606 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved