• img-fluid

    IND vs ENG : Rohit Sharma बने T20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय

  • March 19, 2021

    डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में केवल 12 रन बना पाए, लेकिन इस बीच उन्होंने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में 9000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 में अपना 342वां मैच खेलने वाले रोहित शर्मा को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 11 रन चाहिए थे। उन्होंने आदिल राशिद (Aadil Rashid) के पारी के पहले ओवर में ही छक्का, चौका और एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली थी।

    रोहित शर्मा के नाम पर अब टी20 में 9001 रन दर्ज हैं, जिनमें से टी20 अंतरराष्ट्रीय के 2800 रन भी शामिल हैं। रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाम पर पहुंचे थे। इस मैच से पहले उनके नाम पर 302 मैचों में 9650 रन दर्ज थे। टी20 में सर्वाधिक रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (13720 रन) के नाम पर दर्ज हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड (10629), पाकिस्तान के शोएब मलिक (10488), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (9922), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (9824), एरॉन फिंच (9718), कोहली, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (9111) और रोहित का नंबर आता है।

    इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में रोहित शर्मा महज 12 रन पर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने उनका विकेट लिया। रोहित ने मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर टीम का खाता खोला। इंग्लैंड ने पहला ओवर आदिल रशीद को सौंपा था और उन्होंने पहली ही गेंद गुगली फेंकी। लेकिन रोहित शर्मा ने गेंद को तुरंत पढ़ लिया और उसे बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। पहली ही गेंद पर छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया।

    रोहित शर्मा भारत के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। हालांकि रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। अहमदाबाद में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 185 रन बनाए दवाब में इंग्लैंड की टीम 177 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 57 रन बनाए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 3 और हार्दिक पंड्या-राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए।

    Share:

    Share Market : सेंसेक्स 533 अंक नीचे 48,683 पर कारोबार कर रहा और निफ्टी में...

    Fri Mar 19 , 2021
    मुंबई। कमजोर ग्लोबल संकेत से बाजार में लगातार छठे दिन बिकवाली देखने को मिल रही है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) लाल निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 244.16 अंकों (0.50 फीसदी) की गिरावट के साथ 48,972.36 के स्तर पर खुला. सुबह 9.35 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved