• img-fluid

    Samsung ने दो दमदार स्‍मार्टफोन किये लांच, जानें कीमत से लेकर फीचर्स सबकूछ

  • March 18, 2021

    Samsung Galaxy A52, Galaxy A52 5G  स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनो ही फोन वाटर-डस्ट रसिस्टेंस के लिए IP67 सर्टिफाइड हैं। Samsung Galaxy A52 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है। Samsung का दावा है कि नई Galaxy A सीरीज़ के फोन में आपको सिंगल चार्ज पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ प्राप्त होगी। Samsung Galaxy A52, Galaxy A52 5G फोन के अन्य विशेषताओं की बात करें, तो इनमें स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटॉमस सपोर्ट, 800 निट्स तक की ब्राइटसनेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। Galaxy A52 5G फोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आता है।

    Samsung Galaxy A52 और Galaxy A52 5G कीमत व उपलब्‍धता
    Samsung Galaxy A52 की कीमत EUR 349 (लगभग 30,200 रुपये) से शुरू होती है, जबकि Samsung Galaxy A52 5G और Samsung Galaxy A72 की शुरुआती कीमत क्रमश: EUR 429 (लगभग 37,100 रुपये) है । हालांकि, फिलहाल Galaxy A सीरीज़ के फोन्स की भारत उपलब्धता व कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।



    Samsung Galaxy A52 स्‍मार्टफोन फीचर्स
    सैमसंग Samsung Galaxy A52 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3.1 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक रैम मिलेगी। फोटोग्राफी की बात करें, तो कंपनी ने इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन, एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    Samsung में इसमें 256 जीबी की स्टोरेज की हुई है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। Samsung Galaxy A52 में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का डायमेंशन 159.9×75.1×8.4mm और भार 189 ग्राम है।

    Samsung Galaxy A52 5G specifications
    ड्यूल सिम (नैनो) Samsung Galaxy A52 5G फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3.1 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ आपोक 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 8GB तक की रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करें, तो इसमें आपको 128 जीबी और 256 जीबी तक के विकल्प मिलते हैं, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

    फोटोग्राफी स्पेसिफिकेशन भी इसके 4जी वेरिएंट के समान ही है। जिसका मतलब यह है कि 5जी फोन में भी आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-शूटर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। Samsung Galaxy A52 5G में भी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। Samsung Galaxy A52 5G में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर आपको दो दिन तक का बैटरी बेकअप देता है। फोन का डायमेंशन 4जी वेरिएंट की तरह ही है।

    Share:

    Thandla Society में डेढ़ करोड़ का घोटाला, दोषी कर्मियों पर होगी एफआईआर

    Thu Mar 18 , 2021
    झाबुआ । राज्य शासन द्वारा जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत झाबुआ जिले की थांदला सोसायटी (Thandla Society) में डेढ़ करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है। मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारियां की जा रही है। सहकारिता उपायुक्त अम्बरीश वैद्य ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved