नई दिल्ली । किसान संगठनों के आंदोलन के दौरान किसानों की मौत के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निशाने पर लिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कहा कि भले ही भाजपा शहीद अन्नदाताओं का सम्मान न करे, लेकिन वो अपने भाइयों के बलिदान को बार-बार श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता’।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा दो मिनट का मौन भाजपा को स्वीकार नहीं। अपने किसान-मजदूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूंगा। जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता।’
इससे पहले भी राहुल गांधी ने किसानों की मांग को लेकर सरकार पर हमला बोला था। एक दिन पूर्व बुधवार को राहुल ने ट्वीट कर कहा था ‘ना डरेंगे, ना झुकेंगे, अत्याचार का सामना सत्याग्रह से करेंगे। तीनों कृषि विरोधी क़ानून वापस लेने ही होंगे।’
उल्लेखनीय है कि किसानों का आंदोलन पिछले तीन महीने से जारी है। कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तथा एमएसपी के मुद्दे पर किसान दिल्ली बॉर्डर (टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर) की सीमा पर बैठे हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved