बर्मिंघम। भारतीय स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने यहां जारी ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप (All England Open Badminton) के दूसरे दौर में जगह बना ली है। हालांकि एक अन्य अनुभवी साइना नेहवाल (Saina nehwal) पहले दौर के मुकाबले में रिटायर्ड हर्ट होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
सिंधु ने अपने पहले दौर के मुकाबले में मलेशिया की सोनिया चीह को 21-11, 21-17 से हराया। वहीं, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना अपने पहले दौर के मुकाबले में सातवीं वरीय स्विट्जरलैंड की मिया ब्लिडफेल्ट के खिलाफ रिटायर्ड हो गई। साइना जब रिटायर्ड हुई तो वह मुकाबले में 8-21, 4-10 से पीछे चल रही थी।
पुरुष एकल वर्ग में भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत भी अपने पहले दौर में इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो से 11-21, 21-15, 12-21 से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
वहीं, एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, समीर वर्मा और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। प्रणय ने मलेशिया के डैरन लेव को 21-10, 21-10 से हराया और अगले दौर में उनका सामना दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोता से होगा। लक्ष्य सेन ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 21-18, 21-12 से जबकि प्रणीत ने फ्रांस के तोमा पोपोव को 21-18, 22-20 से हराया। समीर ने ब्राजील के योर्ग कोल्हो को 21-11, 21-19 से मात दी।
पुरुष युगल में सात्विक साईंराज रेंकीरेडी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने निखर गर्ग और अनिरुद्ध मयेकर की इंडो-इंग्लिश जोड़ी को 21-7, 21-10 से हरा दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved