कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के चुनावी घोषणापत्र (manifesto) में पांच लाख नए रोजगार सृजन सहित अन्य वादों को भारतीय जनता पार्टी ने आज कटाक्ष करते हुए तृणमूल कांग्रेस के घोषणापत्र को केवल ढकोसला बताया।
भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने पत्रकार वार्ता में कहा कि ममता ने जितनी योजनाओं का जिक्र अपने घोषणा पत्र में किया है, वे सारी केंद्रीय योजनाएं हैं और लोगों को बरगलाने के लिए उनका नाम बदलकर राज्य सरकार बंगाल में लागू कर रही है। भाजपा ने कहा कि बंगाल की ममता बनर्जी सरकार हर साल टीईटी की परीक्षा तक लेने में नाकाम रही। उन्होंने सवाल किया कि कितने लोगों को रोजगार मिला, सरकार उसका हिसाब दे।
भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी ने काफी उपलब्धियां गिना दीं। लेकिन, आज तक वह यह नहीं बता पायीं कि किस क्षेत्र में कितने लोगों को रोजगार मिला। वह सिर्फ घोषणाएं ही करती हैं। भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के पास कोई औद्योगिक नीति नहीं है। तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में बंगाल को पीछे धकेला है। घोषणा पत्र केवल छलावा है। इसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved