जयपुर । देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण एक बार फिर से लोगों में चिंता सताने लगी है. बीते वर्ष कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से व्यवसाय और पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई. 2021 में हाल ही स्कूल-कॉलेज (school-College) खुलने शुरू हुए थे लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी है. देश के कई राज्यों ने एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजस्थान (Rajastahn) में भी अचानक से कोरोना मामलों में तेजी आई है. सरकार ने कोरोना से बदले हालात को देखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया है.
कोविड-19 (covid-19) से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) स्थानीय परीक्षाओं के बारे में निर्णय लेते हुए कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को स्माईल-1, स्माईल-2 एवं ‘आओ घर से सीखें’ कार्यक्रम के तहत किए गए ऑकलन के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत करेगी.
सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है. जहां सरकार की तरफ से कक्षा पांच तक के बाच्चों को प्रमोट करने का बड़ा फैसला लिया गया है वहीं सरकार ने कक्षा 6 एवं 7 की परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है. राजस्थान में कक्षा 6 और 7 की परीक्षाएं 15-22 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर करवाएगी. कक्षा 9,11 की परीक्षा 6-22 अप्रैल तक जिला स्तर पर कराएगी. कक्षा 8 की परीक्षा बोर्ड के आधार पर आयोजित होगी.
कक्षा 6,7,9 व 11 का परिणाम 30 अप्रैल को आएगा. प्रदेश में आगे के प्रवेश का कार्यक्रम परिक्षा परिणाम आने के तुरंत बाद 1 मई से शुरू किया जाएगा. सरकार ने सभी स्कूलों को परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved