कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गाय और कोयले की तस्करी को लेकर मचे सियासी घमासान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में बहन-बेटियों की तस्करी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में होती है। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के साथ-साथ नौकरशाही पर भी हमला किया और कहा कि तस्करी के इस काम सत्तारूढ़ पार्टी का साथ नौकरशाही दे रही है। इसीलिए कभी कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं होता।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोयले की तस्करी के साथ बंगाल गाय की तस्करी के लिए भी कुख्यात स्थान माना जाता है। बंगाल में हमारे मां, बेटी और बहनों की भी तस्करी की जाती है। बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी और नौकरशाही मिलकर ये तस्करी करते हैं। इसलिए कोई पकड़ा नहीं जाता है।
उल्लेखनीय है कि बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में अधीर रंजन ने दावा किया था कि वाम-कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष ताकतों का महागठबंधन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों को हराएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved