अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और नुसरत भरुचा (Actress Jacqueline Fernandez and Nusrat Bharucha with Akshay Kumar) भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस फिल्म से अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Prime video) का नाम जुड़ गया है। अमेजन प्राइम वीडियो अब अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की फिल्म ‘रामसेतु’ का सह निर्माता होगा। इसकी घोषणा बुधवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने की। इसके साथ ही यह प्लेटफार्म अब भारत में बनने वाली फिल्म रामसेतु से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भारत में कदम रखने के लिए तैयार है। यह पहला मौका होगा जब , जब एक ओटीटी प्लेटफॉर्म बतौर निर्माता किसी फिल्म से जुड़ने जा रहा है। फिल्म ‘रामसेतु’ पहले थियेटर में रिलीज होगी। इसके बाद फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जायेगा।
फिल्म ‘रामसेतु’ में अक्षय (Akshay Kumar) एक नए लुक और एक नए किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में वह एक पुरातत्वविद की भूमिका में होंगे। उनका यह किरदार कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से प्रेरित है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और इसके लिए अक्षय कुमार फिल्म के निर्देशक के साथ 18 मार्च को अयोध्या के लिए उड़ान भरेंगे। फिल्म का अस्सी प्रतिशत हिस्सा मुंबई में ही शूट किया जायेगा। फिल्म ‘रामसेतु’ अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एवं अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा सह निर्मित होगी। यह फिल्म अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित की जायेगी ।