• img-fluid

    17 रनों पर सिमटी पूरी टीम, बल्‍लेबाजों ने की रनों की हड़ताल, सिर्फ 4 गेंदों में खत्‍म वनडे मैच

    March 17, 2021

    क्रिकेट (Cricket) में करिश्में होते रहते हैं। रन और रिकॉर्ड (Record) बनते हैं, टूटते हैं। क्रिकेट के उन रोचक किस्सों और घटनाओं से आप भी रूबरू होते रहे होंगे। लेकिन, यकीन मानिए, जिसका जिक्र और जिस वनडे (ODI) मुकाबले के बारे में हम बताने जा रहे हैं वैसा बिल्कुल भी पहले नहीं देखा होगा। जिस वनडे मुकाबले की बात हम कर रहे हैं वो सिर्फ और सिर्फ 4 गेंदों में ही खत्म हो गया। बिल्कुल ठीक सुना। 4 गेंद और, ऐसा मुमकिन हुआ एक टीम के बल्लेबाजों के रन हड़ताल पर बैठ जाने से। मतलब उसके बल्लेबाज मुकाबला खेलने क्रीज पर उतरे तो जरूर पर 50 ओवर के खेल में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सके। और तो छोड़िए, जितने ओवर खेले उतने रन भी नहीं बना पाए।


    नागालैंड के बल्लेबाजों का ‘आयाराम-गयाराम’ वाला हाल
    हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं, वो खेला गया सीनियर महिलाओं के बीच चल रहे घरेलू वनडे टूर्नामेंट में। ये मुकाबला था मुंबई (Mumbai) और नागालैंड की महिला टीमों के बीच। नागालैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन, ये क्या उसके तो बल्लेबाजों ने उतरते ही हथियार डाल दिए। बल्लेबाजों की कहानी आयाराम गयाराम वाली बनकर रह गई। और, इस तरह पहले बल्लेबाजी का दांव बुरी तरह से उलटा पड़ता दिखा।

    17 रन पर सिमटी पूरी टीम
    मैच में नागालैंड की बल्लेबाजी का बैंड कुछ ऐसा बजा कि उनके किसी भी बल्लेबाज के लिए दहाई के आंकड़े तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया। आधे बल्लेबाजों ने तो खाता भी नहीं खोला। वहीं 3 बल्लेबाजों ने सिर्फ 1 रन बनाए। जबकि एक ने 2 रन और एक ने 9 रन बनाए। और इस तरह पूरी टीम 17.4 ओवर खेलकर सिर्फ 17 रन ही बना सकी। नागालैंड की टीम में सबसे ज्यादा रनों की हड़ताल उसके टॉप ऑर्डर में देखने को मिली, जहां ऊपर से 4 बल्लेबाजों ने एक भी रन नहीं बनाया।


    मुंबई के कप्तान के आगे बल्लेबाजों का ‘रन हड़ताल’
    नागालैंड की इस बदहाली में उसके बल्लेबाजों के रन हड़ताल की भूमिका तो रही ही, साथ ही मुंबई के कप्तान और गेंदबाज सयाली सातघारे का भी भरपूर योगदान रहा। मुंबई की कप्तान ने नागालैंड के खिलाफ 8.4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 5 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन फेंके।

    4 गेंद पर वनडे गेम फीनिश : अब मुंबई के सामने 300 गेंद थे और 18 रन का आसान टारगेट था। इस लक्ष्य के लिए उसने दूसरे ओवर का भी इंतजार नहीं किया और सिर्फ पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर हासिल कर लिया। मुंबई ने इस मुकाबले में नागालैंड की टीम को 10 विकेट से रौंदा।

    Share:

    बढ़ते कोरोना पर PM मोदी बोले- टेस्टिंग बढ़ाएं राज्य, पैनिक में ना आए जनता, दिए 5 बड़े मंत्र

    Wed Mar 17 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (CM) और प्रतिनिधियों के साथ कोरोना (Corona) के बढ़ते संकट को लेकर मीटिंग की। पीएम मोदी ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट (Treetment) पर जोर देने की जरूरत है। महाराष्ट्र, पंजाब, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved