• img-fluid

    हार के बाद Virat Kohli ने कहा- जीत में काम नहीं आने वाली पारी काम की नहीं

  • March 17, 2021

    नई दिल्ली। पांच मैचों की टी20 (T20) सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया (India) को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए और इंग्लैंड (Inglend) ने लक्ष्य महज 2 विकेट खोकर 18.2 ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड की जीत में जोस बटलर (Jose Butlar) ने नाबाद 83 रन बनाए। वैसे बटलर से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बेहतरीन 77 रनों की पारी खेली लेकिन वो मैच का नतीजा टीम के पक्ष में नहीं रहने से बेहद नाखुश दिखे।

    विराट कोहली ने कहा कि ऐसी पारी किसी काम की नहीं अगर टीम जीत हासिल ना कर पाए। विराट कोहली ने कहा, ‘पहली पारी में नई गेंद से बल्लेबाजी करना मुश्किल था। तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी। बीच में एक अच्छी साझेदारी हुई और अंत में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandeya) के साथ बड़ा साझेदारी हुई। मेरा अंत तक खेलना जरूरी था। मुझे पता था कि क्रीज पर टिके हुए बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान होगा।’

    4 पारियों में 3 बार 0 पर आउट हुए केएल राहुल (KL Rahul) का कप्तान कोहली ने बचाव किया। विराट कोहली ने कहा कि दो मैच तक वो भी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने कहा, ‘केएल राहुल एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। आप पिछले 2-3 सालों के उनके आंकड़े देंखें वो दुनिया के टॉप खिलाड़ी हैं। टॉप ऑर्डर में वो रोहित शर्मा के साथ हमारी पहली पसंद बने रहेंगे। ये हमारे लिए चिंता की बात नहीं है।’

    विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में हमने वापसी की कोशिश की लेकिन हमारी शारीरिक भाषा सही नहीं रही। कोहली आगे बोले कि 160 रन बचाने के लिए जिस तरह का जज्बा चाहिए होता है वैसा टीम इंडिया में दिखा नहीं। बता दें टीम इंडिया टी20 सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है और अब सीरीज जीतने के लिए उसे अगले दोनों मैच में विजय हासिल करनी होगी।

    Share:

    Anoop Jalota के भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध, जय प्रभा का मोहिनी अट्टम आज

    Wed Mar 17 , 2021
    उदयपुर । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित शास्त्रीय संगीत व नृत्य समारोह ‘‘ऋतु वंसत’’ के दूसरे दिन मंगलवार देर शाम पद्मश्री अनूप जलोटा (Anoop Jalota) ने अपनी गायकी के रंग से श्रोताओं का ऐसा रंगा कि दर्शक झूम उठे। जलोटा ने अपने पुरकशिश अंदाज में भजन, गीत, गजल और सूफी सुना कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved