• img-fluid

    America में कोरोना का प्रकोप जारी, अब तक 5.36 लाख से अधिक लोगों की मौत

  • March 17, 2021

    वाशिंगटन । वैश्विक महामारी (Global epidemic) कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका ( America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.36 लाख से अधिक लोगों की मौत (death) हो चुकी है।

    अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.95 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,36,871 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,95,46,639 हो गयी है।



    अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,110 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 23,966 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 56,769 लोगों की मौत हो चुकी है।

    वहीं, टेक्सास में इसके कारण 46,651 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,449 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 23,236, मिशीगन में 16,805, मैसाचुसेट्स में 16,688 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,660 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

    Share:

    एक की जान बचाने चार लोग सेप्टिक टैंक में उतरे, poisonous gas से सभी पांचों की मौत

    Wed Mar 17 , 2021
    आगरा । उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से करीब 45 किलोमीटर दूर फतेहाबाद इलाके के गांव परतापुरा (village of Patepura in Fatehabad locality) में एक दर्दनाक हादसा (tragic accident) होना सामने आया है. जिसमें कि सेप्टिक टैंक (septic tank) के अंदर एक ही कुटुंब के पांच लोगों (traumatic death of five people) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved