लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने बैंकों की दो दिन की हड़ताल (Banks Two Day strike) को लेकर भाजपा (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल ने भाजपा सरकार (BJP government) की जनविरोधी साजिशों का भंडाफोड़ कर दिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बैंकों की दो दिन की हड़ताल ऐतिहासिक है क्योंकि इसने भाजपा सरकार की जनविरोधी साजिशों का भंडाफोड़ कर दिया है। बैंककर्मी निजीकरण के खतरों से वाकिफ हैं क्योंकि उन्हें अपने साथ बैंकों में जमा जनता के पैसों की चिंता है, जो कल डूबे तो भाजपा कह देगी बैंकों पर हमारा नियंत्रण नहीं है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आवाह्न पर बैंककर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के चलते सभी सरकारी बैंकों के शाखाओं एवं कार्यालयों में ताले लगे रहे। दो दिनों की हड़ताल से लखनऊ में लगभग 5,000 करोड़ तथा प्रदेश में 6,0000 करोड़ का लेनदेन प्रभावित रहा।
बैंक यूनियन के मुताबिक हड़ताल के दोनों दिन सरकारी बैंकों के लखनऊ जिले की 905 शाखाओं के 10,000 बैंककर्मी तथा प्रदेश की 14,000 शाखाओं के दो लाख बैंककर्मी शामिल रहे। लखनऊ में 990 एवं प्रदेश के 12,000 एटीएम मशीनों में से कई मशीनों में कैश समाप्त होने से लोग अपना रुपये नहीं निकाल सके। हड़ताल के कारण पेन्शनधारकों, वेतनभोगियों एवं आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाखाओं में जमा व निकासी, एफडी रिन्यू, ऋण सम्बन्धी कार्य, सरकारी खजाने से जुड़े एवं व्यापार से जुडे़ कामों पर भारी असर पड़ा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved