• img-fluid

    Ujjain-कोरोना की लहर, बुधवार से चालू हो रहा है चरक में कोविड सेंटर

  • March 16, 2021
    उज्‍जैन।  कोरोना की नई लहर (New wave of corona) ने प्रदेशभर में कोहराम मचा दिया है। वहीं उज्जैन में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल के निर्देश पर शहर के चरक भवन के पांचवे माले पर बुधवार से पुन: कोविड सेंटर (Covid Center) प्रारंभ किया जा रहा है। इस सेंटर पर मंगलवार शाम तक तैयारियां पूरी हो चुकी थी। पहले चरण में यहां पर 75 बेड लगेंगे। इसके लिए स्टॉफ भी पदस्थ कर दिया गया है। वहीं आदेश जारी होने के बाद अस्थायी स्टॉफ ने ज्वाइनिंग दे दी है।
    कलेक्टर आशीषसिंह ने आदेश जारी करते हुए 6 डॉक्टर्स की अस्थायी नियुक्ति कर दी है। 


    1. डॉ.कैलाश शर्मा
    2. डॉ.यशिका दुबे
    3. डॉ.दीपिका नाहटा
    4. डॉ. दीपक बामनिया
    5. डॉ.सीमा परमार
    6. डॉ.राहुल बनाफर
    30 नर्स की अस्थायी पदस्थी की
    कलेक्टर ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए चरक विंग के लिए 30 नर्स की अस्थायी पदस्थी के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इनमें 18 महिला नर्स एवं 12 मेल नर्स है।
    नोडल अधिकारी होंगी सोनाली अग्रवाल
    कलेक्टर ने मंगलवार को जारी तीसरे आदेश में चरक भवन के कोविड सेंटर पर नोडल अधिकारी के रूप में डॉ.सोनाली अग्रवाल की अस्थायी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ.सोनाली अभी तक शा.माधवनगर के कोविड विंग में पीजीएमओ मेडिसिन पद पर पदस्थ थीं। अब वे चरक भवन में कोविड सेंटर देखेंगी। ज्ञात रहे जिले के कोविड-19 के उपचार के नोडल अधिकारी डॉ.एच पी सोनानिया हैं,जोकि शा.माधवनगर में पदस्थ हैं।

     

    Share:

    I-League के तर्ज पर होगी प्रथम राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता

    Wed Mar 17 , 2021
    प्रयागराज। उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ एवं जिला फुटबाल संघ प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में 18 से 21 मार्च तक सदर बाजार (कैंट) मैदान पर आयोजित होने वाली प्रथम राज्य स्तरीय महिला फुटबाल लीग (first state-level women’s soccer competition) आई लीग (I-League) की तर्ज पर होगी। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मकबूल अहमद ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved