स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने मोटोरोला ने कूछ दिन पहले ही अपना नया व दमदार स्मार्टफोन Moto G10 Power को कई शानदार फीचर्स के साथ लांच किया था । अब Moto G10 Power आज 16 मार्च 2021 को भारत में पहली बार दोपहर 12 बजे Flipkart पर सेल के लिए आएगा। Moto G10 Power फोन की यूएसपी कम कीमत में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज है। कंपनी ने इस फोन को Snapdragon 460 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने फोन में 6000mAh बैटरी दी है। Moto G10 Power की मार्केट में सीधी टक्कर शाओमी, रियलमी, इंफीनिक्स और टेक्नो के स्मार्टफोन से है। हम आपको यहां Moto G10 Power के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और सेल ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Netizens, it's time to make the most of every situation with the #PowerfulAllRounder. Introducing #motog10power with a 6000 mAh battery, 48MP Quad Camera, ThinkShield for Mobile & Android™ 11 at just ₹9,999. Sale begins 16th March, 12 PM on @Flipkart. https://t.co/34peeUHZS4 pic.twitter.com/R8oGqpFXmh
— Motorola India (@motorolaindia) March 9, 2021
Moto G10 Power स्मार्टफोन खास फीचर्स
Moto G10 Power स्मार्टफोन में 6.51-इंच का HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है। Moto G10 Power एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें Moto G10 Power में ऑक्टा-कोर Snapdragon 460 चिपसेट मिलता है, जो Adreno 610 जीपीयू और 4GB रैम के साथ जुड़ा है। Moto G10 Power में 64GB स्टोरेज मिलती है और फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है, जिसके जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन IP52 वाटर रिपेलेंट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VOLTE, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में FM रेडियो भी मिलता है। Moto G10 Power का डायमेंशन 75.7×165.2×9.19mm और वज़न 220 ग्राम है।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
Moto G10 Power स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। इसमें 6,000mAh बैटरी मिलती है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बॉक्स के अंदर कंपनी 20W चार्जर भी देती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved