मंडलम अध्यक्षों ने कल शहर कांग्रेस को सौंपी वार्ड स्तर पर कांग्रेस की रिपोर्ट, 85 में से 65 अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए
इन्दौर। नगर निगम चुनाव (municipal elections) को लेकर कल कांग्रेस (Congress) कार्यालय गांधी भवन (Gandhi Bhavan) में मंडलम अध्यक्षों (Mandalam presidents) की बैठक हुई। बैठक में मंडलम अध्यक्षों ने वार्डों की रिपोर्ट शहर कांग्रेस कमेटी को सौंपी और स्पष्ट किया कि वार्ड में अगर स्थानीय के बजाय बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया तो इससे कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
शहर कांग्रेस (Congress) ने कल निगम चुनाव को लेकर शहर के 85 मंडलम अध्यक्षों को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आमंत्रित किया। दोपहर में भी बैठक में 86 में से 65 अध्यक्ष पहुंचे। जो बैठक में नहीं आ पाए उन्होंने बैठक में न आने का कारण भी शहर कांग्रेस को बताया। बैठक में किसी भी बड़े नेता को आमंत्रित नहीं किया गया और एक-एक करके मंडलम अध्यक्षों से उनके वार्ड में कांग्रेस की स्थिति के बारे में पूछा। मंडलम अध्यक्षों ने कहा कि वर्तमान में पेट्रोल (petrol), डीजल और गैस के दामों में हुई वृद्धि से केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आम लोगों में नाराजगी है। गैस के दाम बढऩे से महिलाएं खासकर सरकार से नाराज हैं। ऐसी परिस्थिति में अगर निगम चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को महिलाओं का पूरा समर्थन मिलेगा। वहीं निगम द्वारा कई तरह का जो टैक्स वसूला जा रहा है, उससे भी लोग नाराज हैं। मंडलम अध्यक्षों ने कहा कि वार्ड में अगर कांग्रेस पार्टी गुटबाजी और बड़े नेताओं के प्रभाव, दबाव को छोडक़र स्थानीय वार्ड के नेता को ही टिकट देती है तो इससे पार्टी को फायदा मिलेगा। बाहरी व्यक्ति को अगर कांग्रेस किसी वार्ड में लड़ाती है तो इससे कांग्रेस (Congress) को नुकसान उठाना पड़ सकता है। मंडलम अध्यक्षों ने यह भी कहा कि निगम चुनाव से पहले वे आपस में मिलकर एक बड़ा मंडलम अध्यक्षों का सम्मेलन भी करना चाहते हैं, जिसके लिए शहर कांग्रेस (Congress) ने अपनी तरफ से अनुमति दे दी और सम्मेलन का स्थान व तिथि तय करने का अधिकार भी मंडलम अध्यक्षों को दे दिया। करीब दो घंटे तक चली बैठक में मंडलम अध्यक्षों ने और भी कई सुझाव पार्टी को दिए, जिससे कांग्रेस को आगामी निगम चुनाव में फायदा मिल सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved