निजी अस्पताल में भी निकले पांच संक्रमित, 300 के करीब पहुंचा आंकड़ा
इन्दौर। कोरोना (Corona) का कहर एक बार फिर शहर को घेर रहा है। कई बिल्डिंगों (buildings) और पॉश इलाकों (posh areas) में इसका दायरा बढ़ रहा है। कई कॉलोनियों के बाद अब यह ऑफिस और अस्पतालों तक पहुंच गया है।
जारी सूची के अनुसार एबी रोड स्थित रतलाम कोठी (Ratlam kothi) से एक साथ 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। यहां कई कार्यालय व फ्लैट भी हैं। कई दिनों से कोरोना का हॉट स्पॉट बने सुदामा नगर (sudma nagar) में एक बार फिर 8 नए संक्रमित मिले हैं। यहां पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, जिससे आसपास की कॉलोनियों में भी इसका फैलाव हो रहा है। वहीं पूर्वी क्षेत्र में विजय नगर (vijay nagar) में भी कई दिनों से संक्रमित मरीज निकल रहे हैं। यहां फिर 7 मरीज मिले हैं। न्यू अग्रवाल नगर में 6, खजराना, विष्णुपुरी एनेक्स व अपोलो हॉस्पिटल कैंपस से 5-5 संक्रमित मरीज मिले हैं। हॉस्पिटल में एक साथ इतने संक्रमित मिलने का यह इस साल का पहला बड़ा मामला है। वहीं सिलिकॉन सिटी, इतवारिया बाजार, पीपल्या कुमार, डायमंड कॉलोनी, अमितेष नगर में भी 4-4 नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। शहर के मध्य स्थित स्नेहलतागंज, अनूप नगर, खातीवाला टैंक, सुखलिया, नंदा नगर, श्रीनगर एक्सटेंशन, उषा नगर, कल्याण संपत गार्डन बिचौली, गिरधर नगर, गीता भवन, जानकी नगर, स्कीम नं. 114, लसूडिय़ा, विद्या नगर, विष्णुपुरी कॉलोनी, प्रभु नगर, शांति नगर के साथ महिंद्रा टू व्हीलर कंपनी में भी 3 लोग संक्रमित मिले हैं। कोरोना ने लगभग पूरे शहर को घेर लिया है। कुल 146 क्षेत्रों में 283 संक्रमित मिले हैं। लगभग 26 क्षेत्रों में 2-2 तथा 92 क्षेत्रों से 1-1 मरीज मिला है। इसमें कई शहर से लगे गांव व टाउनशिप भी शामिल हैं।
पांच दिन में 1250 कोरोना पॉजिटिव हो गए
1 से 10 मार्च के बीच कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 200 के अंदर था, लेकिन 11 मार्च से लगातार यह बढ़ता जा रहा है। 11 मार्च को 219, 12 को 247, 13 को 263, 14 को 259 तथा कल 15 मार्च को फिर 264 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यानी बीते पांच दिनों में 1252 लोग कोरेाना संक्रमण का शिकार हुए हैं। शहर में अभी 1752 मरीज एक्टिव हंै, यानी इनमें 500 मरीज पुराने ही हैं जो अस्पतालों में भर्ती हैं। इन दिनों में 937 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हंै। कल कुल 2 हजार 633 सैम्पलों की जांच की गई थी, जिसमें संक्रमण दर का आंकड़ा 10.21 प्रतिशत है। हालांकि ये दर रविवार से कम है। जिस तरह से शहर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क लगाना बंद कर चुके हैं, उससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved