मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) भले ही दुनियाभर में लोकप्रिय हैं। हाल ही के दिनों में आमिर खान ने अपना बर्थडे ने मनाया है । अब खबर आ रही है कि आमिर खान (Aamir Khan) ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने अपने बर्थडे एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने लोगों को शुक्रिया कहा है। साथ ही बताया है कि यह उनका आखिरी पोस्ट है। बता दें कि 14 मार्च को आमिर खान का 56 वां बर्थडे मनाया है।
वहीं हम वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे। फिल्म में वे करीना कपूर खान के अपोजिट हैं। इस मूवी का निर्देशन अद्वित चंदन कर रहे हैं. ये मूवी टॉम हैंक्स की पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल एडॉप्शन है। फिल्म से सरदार के गेटअप में आमिर खान अपनी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।
विदित हो कि आमिर खान (Aamir Khan) अपने दोस्त अमीन हाजी की फिल्म ‘कोई जाने ना’ के गाने ‘हरफनमौला’ में नजर आएंगे। उनके साथ एली अवराम भी दिखाई देंगी। गाना रिलीज हो चुका है और दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं आमिर खान के फैन्स को उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का इंतजार है। इसमें उनके साथ करीना कपूर भी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved