वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America ) में इसके संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) भी तेजी से चलाया जा रहा है जिसके तहत कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की अब तक करीब 10 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने व्हाइट हाउस में यह जानकारी दी।
श्री बाइडन ने कहा, “ अगले 10 दिनों के भीतर हम दो लक्ष्य हासिल कर लेंगे। पहला, देश में कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक देना और दूसरा, लोगों की जेब में 10 करोड़ चेक देना।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर वाले राहत पैकेज पर बोलते हुए कहा कि निकट भविष्य में देश के सभी नागरिकों को 1400 डॉलर की सहायता प्रदान की जायेगी। इस राहत पैकेज के अंतर्गत 1.1 करोड़ बेरोजगार लोगों को बीमा की सुविधा दी जायेगी।
श्री बाइडन ने कहा कि उनकी योजना से छोटे कारोबार को प्रोत्साहन मिलेगा और 2021 के अंत तक रोजगार के 70 लाख से अधिक अवसर पैदा किए जायेंगे। इससे पूरे राष्ट्र की आर्थिक प्रगति होगी। श्री बाइडन ने गत सप्ताह एक बिल पर हस्ताक्षर किए थे जिसके तहत 75 हजार डॉलर से कम वार्षिक आय वाले लोगों को एक मुश्त 1400 डॉलर की रकम प्रदान की जायेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved