• img-fluid

    इस ब्लड ग्रुप के लोगों को होता है Heart Attack का ज्‍यादा खतरा

  • March 15, 2021

    डेस्क। हृदय से जुड़ी बीमारी एक गंभीर समस्या है। यह बहुत से लोगों को प्रभावित करती है। खराब जीवनशैली, तनाव, चिंता और अन्य कारणों से यह बीमारी उत्पन्न होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हृदय रोग दुनियाभर में मौतों का एक प्रमख कारण है। यदि आपका नॉन-O ब्लड टाइप है, तो आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत है। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपको हार्ट अटैक का खतरा है या नहीं, तो पहले यहां जानें क्‍या कहती है स्‍टडी।

    एक स्टडी के अनुसार, नॉन-O ब्लड टाइप वाले लोगों में दिल का दौरा पड़ने का जोखिम अधिक होता है। शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि रक्त का प्रकार हार्ट अटैक को कैसे बढ़ा सकता है। स्टडी के निष्कर्ष आर्टेरियोस्क्लेरोसिस, थ्रोम्बोसिस और वैस्कुलर बायोलॉजी, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (एएचए) में प्रकाशित हुए।


    स्टडी में 400,000 से अधिक लोगों का विश्लेषण किया गया और पाया गया कि ब्लड टाइप A या B वाले लोगों में O ब्लड ग्रुप वालों की अपेक्षा दिल के दौरे का जोखिम 8 प्रतिशत अधिक होता है। 2017 में यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा की गई एक अन्य स्टडी में 1.36 मिलियन से अधिक लोग शामिल थे। इस स्टडी में यह भी पाया गया कि नॉन-O ब्लड टाइप वाले लोगों में कोरोनरी और हृदय संबंधी समस्याओं का जोखिम 9 प्रतिशत अधिक होता है।

    शोधकर्ताओं ने ब्लड टाइप A और ब्लड टाइप B की तुलना की। उन्होंने पाया कि ब्लड टाइप B वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा अधिक होता है। स्टडी के अनुसार, B ब्लड टाइप के लोगों में O ब्लड टाइप वालों की अपेक्षा मायोकार्डियल इनफार्कशन (हार्ट अटैक) का खतरा अधिक होता है। जबकि ब्लड टाइप A वाले लोगों में हार्ट फेलियर का खतरा ब्लड टाइप O वाले लोगों की अपेक्षा 11 प्रतिशत अधिक होता है। हार्ट फेल्योर और हार्ट अटैक दोनों हृदय से जुड़े रोग हैं। लेकिन हार्ट फेलियर धीरे-धीरे विकसित होता है जबकि हार्ट अटैक अचानक आता है। समय के साथ हार्ट अटैक हार्ट फेलियर का कारण बन सकता है।


    यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी के अनुसार, नॉन-O-प्रकार के रक्त समूह के लोगों में दिल का दौरा पड़ने या हार्ट फेल्योर होने के खतरे के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इस ब्लड ग्रुप के लोगों में रक्त का थक्का तेजी से जमता है। 2017 में हुई एक स्टडी के अनुसार नॉन-O ब्लड ग्रुप वाले के लोगों में नॉन-वीलब्रैंड फैक्टर की अधिक सांद्रता होती है। यह रक्त का थक्का बनाने वाला एक प्रोटीन जो थ्रोम्बोटिक समस्याओं से जुड़ा हुआ है।

    रक्त का थक्का जमने के कारण टाइप A और टाइप B ब्लड वाले लोगों में थ्रोम्बोसिस का खतरा 44 प्रतिशत अधिक होता है। रक्त का थक्का बनना दिल का दौरा पड़ने के लिए जिम्मेदार होता है। यह कोरोनरी धमनी को ब्लॉक कर देता है जिससे हृदय की मांसपेशियों को ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिलते है। इसके कारण दिल का दौरान पड़ने लगता है।

    Share:

    नेपाल: अपनी पार्टी के नाम से 'Mao' शब्‍द क्‍यों हटाने जा रहे प्रचंड, जानें

    Mon Mar 15 , 2021
    काठमांडू। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) (Nepal Communist Party (Maoist Center))के प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal  Prachand) ने अपनी पार्टी के नाम के आगे से माओवादी सेंटर ((Maoist Center) हटाने का प्रस्ताव किया है। इसको हटाने के पीछे उनका तर्क है कि कम्युनिस्ट विचारधारा वाले ऐसे लोग, जो माओ (Mao) को पसंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved