img-fluid

नगरीय निकाय चुनाव: 23 मार्च को जनता के बीच जाएगी BJP

March 15, 2021

  • पुरानी योजनाओं को पूरा करने पर भी फोकस

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने पांच साल का रोड मैप तैयार कर लिया है। घोषणा पत्र में पार्टी अब आमजनता के सुझाव पर काम करेगी और उनको पत्र में शामिल करेगी। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा (VD Sharma) ने दावा किया है कि जो घोषणा सालों से लंबित पड़ी हैं, उन पर भी काम शुरू कराया जाएगा। बीडी शर्मा ने कहा, भाजपा (BJP) विकास की राजनीति में विश्वास करती है, हम झूठे नारियल नहीं फोड़ते और न ही यह हमारे संस्कार में है। पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) पर तंज सकते हुए कहा कि झूठे नारियल तो उन्होंने ने फोड़े। झूठे नारियल फोडऩे वालों को जनता ने आइना दिखाकर सत्ता से बाहर कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) व उनके जोड़ीदार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ही नहीं पूरे देश की राजनीति में अप्रासंगिक हो गए हैं। दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) तो स्वयं कहते हैं कि उनके चुनाव प्रचार करने से कांग्रेस (Congress) के वोट कम होते हैं। इसी तरह दिग्विजय की छाया में कमलनाथ भी कांग्रेस (Congress) को गर्त में ले जाने का कार्य कर रहे हैं।

दुष्प्रचार करने वालों को देंगे जवाब
भाजपा (BJP) एक मजबूत संगठन है और आगामी नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी गुजरात (Gujrat) से भी ज्यादा 86 प्रतिशत से अधिक सीटें प्राप्त कर राज्य में इतिहास बनाने का काम करेगी। शर्मा ने कहा, वह एक युवाओं की ऐसी टीम भी तैयार कर रहे हैं, जिसके द्वारा वामपंथियों द्वारा सोशल साइट पर किए जाने वाले दुष्प्रचार का सोशल साइट पर ही उचित जबाब दिया जा सके। वामपंथी युवा पूरे योजनाबद्ध तरीके से सोशल साइट (Social Site) पर अपनी बात को लगातार आगे बढ़ा कर लोगों में भ्रम पैदा करते हैं। इससे देश की विदेशों तक भी छवि खराब हो रही है इसे रोकने के लिए अब भाजपा से संबंधित तथा अन्य युवाओं की टीम वामपंथियों को उचित जबाब देकर भारत की छवि को बरकरार रख सकेगा।

भाजपा (BJP) में आने वालों का भी प्रशिक्षण
भाजपा (BJP) के मंडल स्तर तक के प्रशिक्षण के बारे में शर्मा ने कहा, प्रशिक्षण एक सतत् चलने वाली प्रक्रिया है। जो नए लोग भाजपा में आए वो भी प्रशिक्षण में शामिल होंगे। भाजपा ने 1070 मंडलों में प्रशिक्षण देने का तय किया है जिसमें से 1040 में प्रशिक्षण पदाधिकारियों को दिया भी जा चुका है। वहीं उन्होंने कहा, माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है एक भी माफिया नहीं बचेगा।

Share:

Supreme Court जाएगी MP सरकार

Mon Mar 15 , 2021
महापौर और अध्यक्षों के आरक्षण प्रक्रिया पर रोक का मामला भोपाल। प्रदेश (Pradesh) के नगरीय निकाय चुनाव से पहले महापौर और अध्यक्षों के आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट (High Court) की ग्वालियर पीठ के फैसले को सरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती देगी। इसके लिए जल्दी ही विशेष अनुमति याचिका दायर की जाएगी। नगरीय विकास एवं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved