Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन को कंपनी कई शानदार फीचर्स के साथ हाल ही में कूछ दिन पहले लांच किया है । अब Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन आज भारत में पहली बार दोपहर 12 बजे Flipkart पर बिकने को तैयार है । कंपनी ने इससे पहले ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate को मार्केट में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस सीरीज में 18जीबी तक का रैम ऑप्शन दिया है। हालांकि Asus ROG Phone 5 में आपको 12जीबी रैम और 256जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है। आसुस के नए गेमिंग फोन Qualcomm के 5nm प्रोसेस पर बने फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट पर काम करते हैं। फोन 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। हम आपको Asus ROG Phone 5 के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और सेल ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन फीचर्स
Asus ROG Phone 5 फोन 6.78-इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो 20.4: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है । इसमें ड्यूल सिम (नैनो) एंड्रॉयड 11 पर आधारित ROG UI और ZenUI कस्टम इंटरफेस पर चलता है। ROG Phone 5 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलता है, जो Adreno 660 GPU और 18GB तक LPDDR5 रैम के साथ जुड़ा है। फोन में GameCool नाम से एक बिल्कुल नया थर्मल डिज़ाइन भी शामिल है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (एक बॉटम पर और एक साइड में) और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सटर्नल एक्सेसरीज के लिए पोगो पिन कनेक्टर भी है।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
Asus ROG Phone 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple rear camera setup) मिलता है, जो एफ/1.8 अपर्चर 64-मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर, एफ/ 2.4 अपर्चर वाले 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से लैस है। फोन में फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है, जो एफ/2.45 अपर्चर के साथ आता है। आरओजी फोन 5 में डुअल-सेल 6,000mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 172.8×77.2×10.29mm और वज़न 238 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved