img-fluid

INDORE : राजेंद्र नगर और भंवरकुआं बने नए हॉट स्पॉट

March 15, 2021

डीएवीवी कैंपस में फिर निकले 6 पॉजिटिव
इंदौर। पिछले दो दिनों से लगातार संक्रमितों का आंकड़ा 250 के पार आ रहा है। जिले में संक्रमित (Infected) क्षेत्र बढऩे के साथ कई नए हॉट स्पॉट (Hot Spot) भी बन रहे हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में लगातार संक्रमित मरीज (Infected Patient) मिलने से हडक़ंप मचा हुआ है। लगातार लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग (Contact Tracing)की जा रही है।


क्षेत्रवार सूची के अनुसार अब राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) और भंवरकुआं (Bhanwar Kuan) में 9-9 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे यह क्षेत्र नए हॉट स्पॉट बनकर उभरे हैं। वहीं नेहरू नगर (Nehru Nagar) में भी 8 नए संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्र में कोरोना (Corona) का बड़ा विस्फोट हुआ है। विजय नगर में भी संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। यहां फिर 7 नए मरीज निकले हैं। देअविवि कैंपस (Davv Campus) में एक बार फिर कोरोना (Corona) का बम फूटा है। यहां एक साथ 6 संक्रमित मरीज मिले हैं। कुछ दिन पहले भी यहां से संक्रमित मरीज मिले थे। उसके बाद और लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी तरह सुखलिया, नंदानगर, महालक्ष्मी नगर और सांवेर में भी कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। यहां फिर 5-5 संक्रमित मरीज मिले हैं। पश्चिम क्षेत्र के सुदामा नगर और गुमाश्ता नगर, पूर्व क्षेत्र के तिलक नगर, परदेशीपुरा, खातीवाला टैंक, शीतल नगर, वैभव नगर, माणिकबाग रोड, इतवारिया बाजार, स्कीम नं. 78 में 4-4 नए संक्रमित मरीज मिलने से इन क्षेत्रों में कोरोना की आमद हुई है। वहीं त्रिवेणी कॉलोनी, अपोलो डीबी सिटी, मेघदूत नगर, फस्र्ट बटालियन मरीमाता चौराहा, राऊ, स्वस्तिक नगर में 3-3 नए संक्रमित निकले हैं। सेंट्रल जेल, पल्हर नगर, मल्हारगंज सहित 30 क्षेत्रों से 2-2 मरीज मिले हैं। जिले में 79 क्षेत्र ऐसे हैं, जहां से 1-1 संक्रमित मरीज मिला है। क्षेत्रवार सूची के अनुसार 134 क्षेत्रों से कुल 273 संक्रमित निकले हैं। 


आज 42 हजार से अधिक को टीका लगाने का प्रयास
कोरोना (Corona) महामारी का संक्रमण फिर बढऩे के साथ कोरोना का टीका लगाने में भी तेजी लाई जा रही है। आज 67 शासकीय केंद्रों और 72 प्राइवेट अस्पतालों में 42 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं फ्रंटलाइन वर्कर को द्वितीय डोज तथा 60 वर्ष और अधिक आयु के व्यक्तियों एवं 49 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों का भी टीकाकरण किया जाएगा। आज जहां टीकाकरण किया जाएगा उन शहरी क्षेत्रों में संजीवनी केंद्र गांधी नगर, मूसाखेड़ी, जूना रिसाला, निपानिया, लसूडिय़ा मोरी, बापट चौराहा शामिल हैं। वहीं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी ग्वालटोली, बाबू मुराई मोहल्ला, सुदामा नगर, राजेंद्रनगर, भमोरी, खजराना, एमओजी लाइन, सिविल डिस्पेंसरी भंवरकुआं, जूनी इंदौर, अरण्य, मांगीलाल चूरिया अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाणगंगा, मल्हारगंज सिविल अस्पताल, पीसी सेठी, हुकमचंद पॉलीक्लिनिक, एमवाय-मेडिकल कॉलेज तथा बीमा अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिचौली तथा गवर्नमेंट हॉस्पिटल महू में टीकाकरण किया जाएगा।

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Mar 15 , 2021
संजय शुक्ला अधबीच में रह गए निगम चुनाव होंगे या बढ़़ेंगे, इसको लेकर अब कोर्ट से फैसला आना बाकी है, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान में जो है वो हैं विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla)। कांग्रेस (Congress) ने भी उनके माथे महापौर प्रत्याशी (Mayor candidate) का सेहरा बांधकर उनकी जेब ढीली करवाने में कसर नहीं छोड़ी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved