जयपुर । राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की खुफिया शाखा (Intelligence Branch) ने सेना की गोपनीय जानकारी (confidential information) कथित रूप से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) को देने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार (Arrested) किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आरोपी जवान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani Intelligence Agency) की एक महिला एजेंट के जाल में फंस गया था। फेसबुक (Facebook) के जरिए इस महिला से जुड़ने के बाद उसे कई अहम जानकारियां तक दे दीं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Intelligence) उमेश मिश्रा ने बताया कि सेना के सिकिम्म में तैनात आरोपी जवान आकाश महरिया (22) सीकर का रहने वाला है और वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस (PIO) के सम्पर्क में था और उसने भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को दी है। उन्होंने बताया कि संयुक्त एजेंसियों द्वारा पूछताछ के बाद आरोपी जवान को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में पूछताछ में सामने आई जानकारी के हवाले से दावा किया गया है कि आकाश जयपुर इंटेलिजेंस को इस बारे में टिप मिली थी कि आकाश जासूसी गतिविधियों में शामिल है। इसके बाद उस पर नजर रखी जाने लगी। इसमें सीआईडी और सैन्य इंटेलिजेंस भी शामिल रहे। जब वह छुट्टी पर अपने गांव पहुंचा तो वहां पूछताछ में पता चला कि उसे पाकिस्तानी एजेंट की फेसबुक पर रिक्वेस्ट आई थी।
सोशल मीडिया पर उससे जुड़ने के अलावा आकाश फोन पर भी महिला को जानकारियां पहुंचाया करता था। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि दोनों के बीच अश्लील चैट भी मिली हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved