शोपियां । शोपियां जिले (Shopian District) के रावलपोरा इलाके में शनिवार रात सुरक्षाबलों (Security forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच शुरू हुई मुठभेड़ रविवार को भी जारी है। सुरक्षाबलों को रविवार सुबह एक आतंकी को ढेर करने में सफलता मिली है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं।
वहीं, अफवाह फैलाने की आशंका से निपटने के लिए प्रशासन ने शोपियां (Shopian) में मोबाइल इंटरनेट सेवा (Mobile internet service) पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार रावलपोरा में शनिवार दोपहर बाद सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजदूगी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना की 34 आरआर व सीआरपीएफ की 188वीं वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर गांव में तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने शनिवार रात अंधेरा होने के बाद अपनी तरफ से गोलीबारी बंद कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने रातभर आतंकियों को चारों तरफ से घेरे रखा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved