नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team india) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) आज-कल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लेजेंड्स की ओर से खेल रहे हैं। पठान ने इंग्लैंड लेजेंड्स के खिलाफ शानदार हाफ-सेंचुरी बनाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पठान (Irfan Pathan) ने भारत की हार की वजह बताते हुए एक ट्वीट किया, जिस पर एक फैन ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की।
What was the reason India lost the first t20 vs England ? I think PACE was the difference
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 13, 2021
फैन ने उड़ाया मजाक
पठान (Irfan Pathan) के इस ट्वीट का एक फैन ने मजाक उड़ा दिया। उस फैन ने पठान के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘बॉस, तुम्हारी गेंदबाजी में कभी तेजी थी ही नहीं।’ इस ट्वीट का जवाब पठान (Irfan Pathan) ने भी मुंहतोड़ तरीके से दिया। उन्होंने कहा, ‘तुम कभी भारत के लिए खेले भी नहीं हो, लेकिन फिर भी तुम एक ऐसे इंसान से बात कर रहे हो जिसके पास स्विंग थी।’
Boss, you never had PACE.
— extremist (@extremist) March 13, 2021
You never played for India yet you talking to a guy who had swing:)
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 13, 2021
खराब बल्लेबाजी के चलते हारा भारत
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच (International match) में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज (Batsman) पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने 3 विकेट झटके। 125 रनों का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम ने आराम से 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय (Jason Roy) ने 32 गेंदों में 4 चौके 3 छक्के की मदद से शानदार 49 रन बनाए । सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद में ही 14 मार्च को खेला जाएगा ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved