• img-fluid

    Petrol-Diesel Price में आज भी नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिये कीमत

  • March 14, 2021

    नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज 13वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol and Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं। देश की आम जनता को इससे थोड़ी सी राहत जरूर मिलेगी। देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में भाव स्थिर हैं. विदेशों मे कच्चे तेल के अभी भी 69 डॉलर प्रति बैरल के पार बने रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार 15 वें दिन स्थिरता बनी रही।

    तेल उत्पादक देशों द्वारा इस वर्ष फ़रवरी में दैनिक आधार पर 6.5 लाख बैरल कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने की रिपोर्ट के बाद विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में तेजी आ गई और लंदन ब्रेंट क्रूड ऑयल अभी भी 69 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 फरवरी को इन दोनो की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी और इन दोनों की कीमतें पूरे देश में सार्वकालिक रिकार्ड स्तर पर है।


    बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

    पेट्रोल डीजल के आज के भाव
    >> दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है.
    >> मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है.
    >> कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है.
    >> नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है.
    >> बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है.
    >> भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है.
    >> पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है.
    >> लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है.

    Share:

    एक्टिंग छोड़ bollywood celebs को कॉल कर गाना सुना रही रेखा

    Sun Mar 14 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री(Bollywood veteran actress) रेखा (Rekha) ने अपनी एक्टिंग(Acting) की अदाओं से तो सभी का दिल जीत ही रखा है, एक्ट्रेस का सिगिंग टैलेंट(Acting Siging Talent) भी काफी शानदार है. कुछ फिल्मों में अपनी गायकी से सभी को इंप्रेस (Impress) कर चुकीं रेखा अब दोबारा अपने उस टैलेंट को धार देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved