मध्यप्रदेश सरकार की उठापटक के दौरान किंग मेकर का रुबाब बताने वाली
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में पीएचक्यू
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार गिरने के दौरान समर्थन देने के नाम पर किंगमेकर का रुबाब बताने वाली बसपा (BSP) विधायक रामबाई (Rambai) के पति गोविंद सिंह चौरसिया (Govind Singh Chaurasia) की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय (police headquarters) को फटकार मिलने के बाद अब पुलिस ने चौरसिया की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। ऐसी संभावना है कि राज्य शासन जल्द ही दमोह में नए पुलिस अधिकारी भेज सकती है।
देवेन्द्र चौरसिया (Devendra Chaurasia) हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। कोर्ट ने डीजीपी को अगली सुनवाई से पहले गोविंद सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा है। सूत्रों से खबर है कि अब पुलिस मुख्यालय पहले से ज्यादा सख्त हो गया है। अभी तक राजनीतिक संरक्षण में गिरफ्तार से बच रहे गोंविद सिंह तक पुलिस कभी भी पहुंच सकती है। पीएचक्यू ने सागर डीआईजी को हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा है। इसके बाद डीआईजी ने दमोह में डेरा डाल लिया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा (BJP) में शामिल होने की पेशकश के चलते अभी तक विधायक पति बचा हुआ था।
दो एसपी, 4 एसडीओपी बदले पर गिरफ्तार नहीं कर सके
हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया (Devendra Chaurasia) हत्याकांड को 15 मार्च को दो साल पूरे हो जाएंगे। इसमें 28 आरोपी है, जिसमें पथरिया की बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह भी शामिल हैं। दो साल में प्रदेश सरकार बदल गई, लेकिन आरोपी गोविंद को संरक्षण मिलता रहा। अभी तक दो एसपी, 4 एसडीओपी, 4 टीआई के अलावा जेल अधीक्षक और जेलर को बदला जा चुका है। लेकिन पुलिस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved