img-fluid

72 साल के इस बुजुर्ग ने शरीर के 98 फीसदी हिस्‍सें में बनवाए टैटू, खुद को बुलाता है ‘मैग्‍नेटो’

March 14, 2021

बर्लिन। अक्‍सर लोग अपने जीवन में कम से कम एक टैटू (Tattoos) जरूर बनवाना चाहते हैं। यह किसी का नाम हो सकता है या कोई चिह्न या फिर ऐसा कुछ जिसे देखकर वह खुश हो जाएं। लोग अपने शरीर पर एक या दो टैटू बनवाते हैं लेकिन 72 साल के वोल्‍फगैंग किरश्‍च (72 years old Wolfgang Kirch) एक दो या 10 टैटू से खुश नहीं थे। जर्मन के रहने वाले इस बुजुर्ग को ऐसी सनक पकड़ी कि अपने शरीर के 98 फीसदी हिस्‍सों पर टैटू (Tattoos on 98% body parts) बनवा लिया है। वह जर्मनी (Germany) के सबसे ज्‍यादा टैटू बनवाने वाले शख्‍स (Most tattooed person) बन गए हैं।



खुद को मैग्‍नेटो (Magneto) बुलाने वाले वोल्‍फगैंग (Wolfgang) ने शरीर पर कुल 86 टैटू और 17 इंप्‍लांट बनवाए (total of 86 tattoos and 17 implants on the body) हैं। उनके टैटू हाथ, चेहरे, पैर और यहां तक कि आंखों और होठों पर भी बने हुए हैं। मैग्‍नेटो ने केवल पैरों के तलवे में अभी टैटू नहीं बनवाया है। उनके कुछ इंप्‍लांट में चुंबक लगे हुए हैं, इस वजह से उनके शरीर से कुछ लोहे से बनी छोटी-छोटी चीजें चिपक जाती हैं। इसीलिए उन्‍होंने अपना निकनेम मैग्‍नेटो रखा हुआ है।

वोल्‍फगैंग के अपने शरीर पर टैटू बनवाने की वजह भी बहुत खास है। दरअसल, पूर्वी जर्मनी में लोग टैटू को बहुत बुरी नजर से देखते थे और पोस्‍ट ऑफिस के कर्मचारियों के लिए तो यह सपने जैसा था। मैग्‍नेटो ने 46 साल की उम्र में अपना पहला टैटू बनवाया था और उस समय उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। वह एक पोस्‍ट ऑफिस कर्मचारी थे लेकिन खुद को भीड़ से अलग दिखाना चाहते थे।

दुनिया की भीड़ से खुद को जुदा बनाने में मैग्‍नेटो को 20 साल लग गए लेकिन उन्‍हें इसका जरा भी दुख नहीं है। उन्‍हें टैटू बनवाने के लिए 240 बार जाना पड़ा और इस दौरान करीब 720 घंटे लगे। यानि उन्‍होंने अपने जीवन के करीब एक महीने केवल कुर्सी पर बैठकर टैटू बनवाने में बिता दिए। मैग्‍नेटो ने टैटू बनवाने में करीब 21,84,861 रुपये खर्च किए। अब उन्‍हें अक्‍सर मॉ‍डलिंग और फोटोशूट के लिए बुलाया जाता रहता है। वह अब जर्मनी में सबसे ज्‍यादा टैटू बनवाने वाले बन गए हैं।

Share:

नए लुक व दमदार फीचर्स के साथ इस साल लांच होंगी ये आकर्षक कारें

Sun Mar 14 , 2021
आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक वाहन लांच कर रही है । भारत में एसयूवी कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है । लोग हैचबैक, सेडान और दूसरे सेगमेंट की कारों के मुकाबले SUV कार खरीदना ज्यादा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved