भोपाल। आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) आरटीओ (RTO) में ट्रकों का ट्रैक्स (Tax) जमा करने का झांसा देकर दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (Dileep Buildcon Company) को उनके ही कर्मचारियों ने 70 लाख रुपए की चपत लगा दी। आरटीओ (RTO) से नोटिस (Notice) मिलने और ऑडिट (Audit) में पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। चूनाभट्टी पुलिस (Police) के मुताबिक कन्हैयालाल वर्मा दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (Dileep Buildcon Company) में मैनेजर (Manager) हैं। उन्होंने पुलिस (Police) को आवेदन देते हुए बताया कि कंपनी (Company) के आंध्रप्रदेश में प्रोजेक्ट चल रहा है, जहां काम करने के लिए ट्रकों को खरीदा गया था। उन ट्रकों का टैक्स आरटीओ (Tax RTO) में जमा करना था। कंपनी (Company) में काम करने वाले आशुतोष चतुवेर्दी, शिवांक कुमार और प्रणयकांत टैक्स (Tax) का काम देखते हैं। तीनों आरोपियों ने 82 ट्रकों का टैक्स (Tax) आधा ही आरटीओ में जमा हुआ था। जबकि कंपनी ने तीनों कर्मचारियों को ट्रैक्स जमा करने के लिए पूरा पैसा दिया था। इस तरह से आरोपियों ने करीब 70 लाख रुपए की रकम हड़प ली थी। मामला 2016 से 2018 के बीच का होना बताया जा रहा है। इस फ र्जीवाड़ेÞ का खुलासा उस समय हुआ जब आरटीओ से उनके पास नोटिस आया और ऑडिट में खुलासा हुआ। घटना के बाद से तीनों कमज़्चारियों ने कंपनी में काम करना भी बंद कर दिया। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने कंपनी के तीनों कमज़्चारियों के खिलाफ केस दर्ज किया। हालांकि पुलिस ने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का कहना है तीनों की लोकेशन भोपाल में ही होना पाई जा रही है, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोकेशन और सूचनओं के आधार पर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved