img-fluid

हार के बावजूद नहीं बदलेगा भारतीय बल्लेबाजों का बेखौफ अंदाज : श्रेयस अय्यर

March 13, 2021

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayer) ने इंग्लैंड के हाथों पहले टी20 मैच में मिली हार के बाद कहा कि बेखौफ बल्लेबाजी का कप्तान विराट कोहली का दिया फलसफा नहीं बदलेगा। अय्यर ने स्वीकार किया कि आगामी मैचों में रणनीति पर बेहतर अमल करना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम महज 124 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने चार ओवर और तीन गेंद बाकी रहते लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

यह पूछने पर कि हर हालात में शॉट्स खेलने का भारत का यह नया बल्लेबाजी फलसफा क्या अब बदलेगा, अय्यर ने कहा कि नहीं क्योंकि हमारे पास निचले क्रम तक पावर हिटर्स हैं और इस रवैये में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने एक रणनीति बनाई थी जिस पर अमल जरूरी था क्योंकि विश्व कप से पहले हमें सारे दांव आजमाने हैं। यह पांच मैचों की सीरीज है और इसमें प्रयोग करके देख सकते हैं कि क्या सही लगता है। दूसरा मैच रविवार को यहां खेला जायेगा।

यह पूछने पर कि क्या उन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है, अय्यर ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। मैं खुलकर खेल रहा हूं और अपनी पारी का मजा ले रहा हूं।’ ऋषभ पंत को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के कारण अय्यर पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में सभी को पता है कि बल्लेबाजी क्रम को लेकर लचीला होना पड़ेगा। मैंने कोई बदलाव नहीं किया। यह बस मानसिकता की बात है कि टीम की क्या जरूरत है और मैंने हालात के अनुरूप बल्लेबाजी की।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच (IND vs END Second T20I) अब रविवार को खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली ने अगर पूर्व क्रिकेटरों की राय और सोशल मीडिया के ट्रेंड्स को तवज्जो दी तो दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। हालांकि, विराट ऐसा कम ही करते हैं।

Share:

देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में सामने आए 24,882 नए केस

Sat Mar 13 , 2021
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना (Corona Cases in India) का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है। कोरोना के बढ़ते आंकड़े अब हर दिन 20 हजार के आंकड़े को पार करने लगे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 24 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved