नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई एक्ट्रेस सोमी अली (Somi Ali) ने बॉलीवुड में अपना करियर की शुरूआत की थी। सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) ने मात्र 16 साल की उम्र में भारत में धमाल मचा दिया था। कुछ फिल्में करने और सलमान से धोखा खाने के बाद सोमी मयामी (Miami) में जाकर बस गईं।
हाल ही में सोमी अली (Somi Ali) ने रेप पीड़ितों और यौन शोषण का शिकार बच्चों और महिलाओं के हक में आवाज उठाई है। उन्होंने हाल ही में बताया कि वह खुद भी इसका शिकार रह चुकी हैं। सोमी अली (Somi Ali) ने का ये खुलासा चौंकाने वाला है। एक वीडियो इंटरव्यू में बताया कि ‘पाकिस्तान में जब मैं 5 साल की थी, तो मेरे कुक ने मुझे 3 बार सेक्शुअली अब्यूज किया। जब मैं 9 साल की थी तो चौकीदार ने भी मुझे मॉलेस्ट किया। हम अमेरिका में रह रहे थे और जब मैं 14 साल की थी, तो एक पार्क में 17 साल के लड़के ने मेरा रेप किया। मैं 16 से 24 साल के बीच भारत में थी, उस समय मेरे साथ डॉमेस्टिक वायलेंस की कई घटनाएं साथ घटीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कहा है कि उनको ये सच बताने में एक लंबा समय लगा है!
सोमी अली (Somy Ali) ने यह खुलासा किया कि बेटा ये किसी को बताना नहीं। मैंने सोचा, क्या मैंने कुछ गलत किया? मुझे मेरे माता-पिता ने ये क्यों बताया ? पाकिस्तान और भारतीय संस्कृतियां बहुत छवि-आधारित हैं। वे मेरी रक्षा कर रहे थे, लेकिन मैं इसे समझ नहीं पाई थी।
सोमी अली (Somy Ali) को कुछ बातों का गिला भी है। सोमी अली का कहना है कि वह कई बार ऐसा महसूस करती हैं कि उन्होंने कुछ रिश्तों को खराब कर दिया है, क्योंकि दूसरों द्वारा उन्हें हमेशा गलत रास्ता दिखाया गया। काफी समय तक सलमान खान और सोमी अली रिलेशनशिप में रहे थे। उस दौरान दोनों की अफेयर की चर्चाएं हमेशा सुर्खियों में बनी रहती थीं।
सोमी अली (Somy Ali) ने बताया कि कुछ वजहों के कारण दोनों के बीच दूरियां आईं और ये दूरियां इतनी बढ़ीं कि उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। जो आज सालों से सलमान खान से बातचीत नहीं हुई है, क्योंकि उन्हें लगता है कि सबसे बाहर आने का यही एक रास्ता था। एक समय ऐसा था जब मैं शादी करना चाहती थी और चाहती थी कि मेरे पांच बच्चे हों, लेकिन अब मैं 40s में हूं. इसलिए शादी अब नहीं करनी। साथ ही सोमी ने यह भी कहा कि अगर उनकी जिंदगी में वैसे ही माइंडसेट वाला कोई आता है तो वह जरूर शादी के बारे में सोचेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved