• img-fluid

    Turkey Defense Deal में अमेरिका ने लगाया अड़ंगा तो चीन की शरण में पहुंचा Pakistan

  • March 12, 2021

    इस्‍लामाबाद। अमेरिका की सख्‍त आपत्ति के चलते पाकिस्‍तान (Pakistan), तुर्की (Turkey) में निर्मित टी-129 हेलीकॉप्‍टर (T-129 Helicopter) पाने से वंचित रह गया। पाकिस्‍तान और तुर्की के मध्‍य हुए इस रक्षा सौदे के रद्द होने के बाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) को मजबूर होकर चीन(China) की शरण में जाना पड़ा। सवाल ये है कि आखिर तुर्की और पाकिस्‍तान के इस रक्षा सौदे में अमेरिका (US) की क्‍या दिलचस्‍पी है। इस सौदे पर अमेरिका (US) ने आपत्ति क्‍यों की। पाकिस्‍तान (Pakistan)के सैन्‍य बेड़े में शामिल होने वाले इस चीनी हेलीकॉप्‍टर (Chinese Helicopter) की क्‍या है खासियत। क्‍या चीनी हेलीकॉप्‍टर (Chinese Helicopter) भारतीय रक्षा प्रणाली (Indian Defense System) को प्रभावित करेगा। क्‍या पाकिस्‍तान, भारतीय लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर अपाचे और रुद्र की तोड़ खोजन में जुटा है।


    तुर्की का टी-129 लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर अपनी उम्‍दा खूबियों के कारण पाकिस्‍तानी सेना को खूब रास आ रहे थे। यह हेलीकॉप्‍टर दिन और रात दोनों पारियों में बेहतरीन जासूसी कर सकता है। इसमें प्रयोग की गई तकनीक सर्वे के लिहाज से भी काफी उपयोगी है। उधर, पाकिस्‍तान को मिलने जा रहे चीनी लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर जेड-10 एमई बुनियादी तौर पर टैंक को तबाह करने और हवा में युद्ध के लिए इस्‍तेमाल होता है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्‍तानी सेना चीन के जेड-10 एमई हेलीकॉप्‍टर को सीमित संख्‍या में खरीदेगी।

    जानकारों का कहना है कि पाकिस्‍तान अपने शस्‍त्रों की खरीद के समय भारत के मद्देनजर ही अपनी रणनीति तय करता है। भारत वायु सेना के पास मौजूद लड़ाकू हेलीकॉप्‍टरों की बेहतरीन सीरीज है। भारतीय वायुसेना के पास सबसे दमदार स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर रुद्र है। यह चीन के जेड-19 को मात देने में सक्षम है। भारतीय वायु सेना ने इस हेलीकॉप्‍टर को लद्दाख में तैनात किया है। इसके अलावा भारत के पास एच-64 ई अपाचे हेलकॉप्‍टर हैं। अपाचे दुनिया के सबसे हाईटेक मल्टीपर्पस फाइटर हेलीकाप्टरों में से एक है। इसे अमेरिकी सेना की तरफ से उड़ाया जाता है। चिनूक एक मल्टीपर्पस वर्टिकल लिफ्ट हेलीकॉप्टर है। इसका उपयोग मुख्य रूप से सैनिकों, तोपखाने, उपकरण और ईंधन के परिवहन के लिए किया जाता है।

    दरअसल, तुर्की की हेलीकॉप्‍टर एयरोस्‍पेस इं‍डस्‍ट्रीज और अमेरिका की एक मशहूर ऑगस्‍ता वेस्‍टलैंड कंपनी ने संयुक्‍त रूप से टी-129 लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर का निर्माण किया है। अमेरिकी कंपनी वेस्‍टलैंड ने हेलीकॉप्‍टर का इंजन और इसके पंखे को डिजाइन किया है। तुर्की की कंपनी के पास इस डिजाइन के सर्वाधिकार सुरक्षित जरूर है, लेकिन अमेरिका इस हेलीकॉप्‍टर को किसी तीसरे देश को बेचने पर रोक लगा सकता है। यही प्रमुख कारण है कि अमेरिका ने इस हेलीकॉप्‍टर की खरीद की इजाजत नहीं दी है। प्रो. हर्ष पंत का कहना है कि अमेरिका द्वारा इस करार को रद किए जाने के पीछे एक बड़ी वजह पाकिस्‍तान और चीन के प्रति निकटता है। चीन की इस निकटता के कारण पाकिस्‍तान को तुर्की के लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर से वंचित होना पड़ा।

    मालूम हो कि पाकिस्‍तान ने वर्ष 2017 में औपचारिक परीक्षण के बाद तुर्की में निर्मित टी-129 लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर खरीदने का फैसला किया था। खास बात यह है कि इस सौदे के पूर्व चीन और तुर्की के लड़ाकू हेलीकॉप्‍टरों ने परीक्षण में हिस्‍सा लिया था। इसके बाद ही दोनों देशों के बीच हेलीकॉप्‍टर सौदे का यह करार हुआ था। पाकिस्‍तनी सेना ने उस वक्‍त कहा था कि टी-129 लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर के आने से सेना की ताकत बढ़ेगी। सेना ने कहा था कि सैन्‍य एविएशन इतिहास में यह मील का पत्‍थर साबित होगा। पाकिस्‍तानी सेना ने 30 हेलीकॉप्‍टरों का ऑर्डर दिया था।

    बता दें कि शीत युद्ध के दौरान 1980 के दशक में अमेरिका ने पाकिस्‍तान को 20 कोबरा लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर दिए थे। अफगानिस्‍तान में अमेरिका की दिलचस्‍पी के चलते उसने पाकिस्‍तान को हेलीकॉप्‍टरों की यह खेप दी थी, क्‍योंकि उस वक्‍त अफगानिस्‍तान में उसे पाक की जरूरत थी। लेकिन अफगानिस्‍तान से रूसी सैनिकों की वापसी के बाद अमेरिका ने पाकिस्‍तान को कोबरा हेलीकॉप्‍टरों की मरम्‍मत के लिए पुर्जे देने से मना कर दिया। ऐसे में पाकिस्‍तान के समक्ष कोबरा हेलीकॉप्‍टरों को ऑपरेशन में रखना मुश्किल हो गया। पाकिस्‍तान ने संकेत द‍िया है कि तुर्की हेलीकॉप्‍टर नहीं मिलने की स्थिति में उसके पास चीनी हेलीकॉप्‍टर जेड-10 का विकल्‍प खुला हुआ है।

    Share:

    गर्मी में डेली सिर्फ 1 कटोरी दही का कमाल, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

    Fri Mar 12 , 2021
    नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आ चुका है और हर वक्त बस कुछ ठंडा खाने का मन करता है। लेकिन अगर आप फ्रिज में रखी चीजें, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम ये सब ज्यादा खाएंगे तो न सिर्फ आपका गला खराब हो जाएगा बल्कि सेहत को भी काफी नुकसान पहुंचेगा। लिहाजा गर्मियों में शरीर के साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved